Breaking Updates

Shaikshik Prabandhan Evam Prashasan MCQ || part 1 ||

आज की इस पोस्ट हम लोग शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों के बारें में बात करेंगे | जोकि हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं | इसके साथ ही हम आपको lesson/unit by unit mcq को करवाएंगे | जिसमें आप पहले answer को guess करके Answer key को दबाकर अपना सही answer देख पाएंगे |
    नमस्कार दोस्तों 🙏 , स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
    बहुविकल्पीय प्रश्न

    अध्याय - 1
     (शैक्षिक प्रशासन)


    1) भौतिक संसाधनों के अन्तर्गत आते हैं-
    a) विद्यालय भवन
    b) शिक्षक
    c) छात्र
    d) प्रधानाचार्य


    2) विद्यालय भवन के निर्माण में बन्द योजना के अन्तर्गत इमारतें आती हैं-
    a) ठोस आयत
    b) आयत
    c) शून्य आयत
    d) उपरोक्त तीनों


    3) "प्रधानाध्यापक विद्यालय के आन्तरिक एवं बाह्य प्रशासन के मध्य एक कड़ी है-" कथन किसका है?
    a) राधाकृष्णन
    b) एस.एन. मुखर्जी
    c) गाँधी जी
    d) नेल्संन


    4) ग्राम शिक्षा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
    a) प्रधानाध्यापक
    b) शिक्षक
    c) ग्राम प्रधान
    d) कोई नहीं


    5) विद्यालय प्रबन्ध का उत्तरदायित्व होता है -
    a) प्रधानाध्यापक
    b) प्रबन्धके
    c) शिक्षक
    d) छात्र



    6) संस्थागत नियोजन से बचत होती है -
    a) धन की
    b) समय की
    c) श्रम की
    d) उपर्युक्त सभी की


    7) "समुदाय संबसे छोटा ऐसा क्षेत्रीय समूह है जिसके अन्तर्गत सामाजिक जीवन के समस्त पहलू आ सकते हैं-
    a) के. डेविस
    b) मैकाइवर एवं पेज
    c) जिन्सबर्ग
    d) स्पेन्सर


    ৪) अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष कौन होता है?
    a)प्रधानाध्यापक
    b) अभिभावक
    c) शिक्षक
    d) प्रबन्धक




    9) विद्यालय में प्रमुख मानवीय संसाधन है-
    a) प्रधानाध्यापक
    b) छात्र
    c) शिक्षक
    d) उपरोक्त सभी


    10) लाइब्रे री शब्द की उत्पत्ति लाइवर शब्द से हुई है। यह किस माषा का शब्द है?
    a) अंग्रेजी
    b) फ्रेंच
    c) लैटिन
    d) यूनानी


    11) "संस्थागत योजना निर्माण राष्ट्र विकास में मील का पत्थर है तथा राष्ट्र की प्रगति का भविष्यगत द्योतक हैं। यह कथन है-
    a) एम.बी.बुच
    b) प्रो. एस.के. दुबे
    c) आर.एस. ड्रेवर
    d) जेम्स लुण्डे







    Thank You
    for any further Information Please Comment.
    (किसी भी अन्य जानकारी के लिए, कृपया कमेंट जरूर करें |)

    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤