Breaking Updates

Shaikshik Prabandhan Evam Prashasan MCQ || part 2 ||

आज की इस पोस्ट हम लोग शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन से सम्बंधित बहुत ही महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों के बारें में बात करेंगे | जोकि हर बार परीक्षा में पूछे जाते हैं | इसके साथ ही हम आपको lesson/unit by unit mcq को करवाएंगे | जिसमें आप पहले answer को guess करके Answer key को दबाकर अपना सही answer देख पाएंगे |
    नमस्कार दोस्तों 🙏 , स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
    बहुविकल्पीय प्रश्न

    अध्याय - 3
     (अभिलेख एवं आपदा प्रबंधन)


    1) एस.एम.सी. पंजिका को कहते हैं-
    a) आय पंजिका
    b) व्यय पंजिका
    c) आय-व्यय पंजिका
    d) इनमें से कोई नहीं


    2) बालकों के जन्मदिन की पंजिका में अंकित किया जाता है-
    a) छात्र का नाम
    b) पिता का नाम
    c) छात्र की जन्मतिथि
    d) उपर्युक्त सब कुछ


    3) मातृ-शिक्षक संघ के कुल सदस्यों की संख्या होती है ।
    а) 10-15
    b) 15-20
    c) 10-12
    d) 20-25



    4) ऑकरेन्ट महोदय ने आपदाओं को उनकी उत्पत्ति के आधार पर कितने भागों में बाँटा है?
    a) 2
    b) 4
    c) 3
    d) 5


    5) प्राकृतिक आपदाएँ कितने प्रकार की होती हैं?
    a) तीन
    b) दो
    c) छः
    d) पाँच



    6) बाढ़ तथा सुनामी जैसी आपदाएँ आती हैं-
    a) वायुमण्डलीय संकट
    b) जलीय संकट
    c) दोनों में .
    d) इनमें से किसी में नहीं


    7) मीना मंच का प्रमुख उद्देश्य है-
    a) बालिकाओं की शिक्षा का विकास
    b) बालकों की शिक्षा का विकास
    c) महिलाओं की शिक्षा का विकास
    d) इनमें से सभी


    8) भीना-भंच की कार्य कारिणी समिति में सादस्य होते हैं-
    a) चार
    b) पौंच
    c) दो
    d) छह



    9) बालगणना पंजिका है-
    a) विद्यालयी अभिलेख
    b) शैक्षिक अभिलेख
    c) आर्थिक अभिलेख
    d) सामाजिक अभिलेख


    10) अध्यापक 'शिक्षक डायरी' में विवरण रखता है। 
    a) वर्षभर का लेखा जोख दैनिक आधार पर
    b) मासिक आधार पर
    c) वार्षिक आधार पर
    d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।


    11) आवधिक निरीक्षण के निम्न सिद्धान्त है -
    a) जबावदेही
    b) उपलब्धता
    c) निदान का सिद्धान्त
    d) ये सभी



    12) बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता प्रबन्धन, शिक्षक प्रशिक्षण प्रबन्धन, नवाचारों का प्रबन्धन कौन करता हैं-
    a) प्राचार्य-डायट
    b) जिलाधिकारी
    c) परियोजना निदेशक
    d) जिला विकास अधिकारी


    13) विद्यालय के संचालन में जिन उपकरणों तथा वस्तुओं की आवश्यकता होती है उनको किस पंजिका में रखा जाता है-
    a) निःशुल्क पुस्तक विवरण पंजिका
    b) स्वास्थ्य परीक्षण पंजिका
    c) स्टॉक पंजिका
    d) शिक्षक डायरी


    14) भीना मंच द्वारा सम्पन्न किए जाने वाली गतिविधियाँ है-
    а) बाल विवाह
    b) दहेज
    c) स्वास्थ्य .एवं सफाई
    d) ये सभी




    15) प्रति उपविद्यालय निरीक्षक (डिप्टी साहब ) का पद कब समाप्त किया गया-
    a) 1996
    b) 1968
    c) 2008
    d) 2009


    16) सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी का दूसरा नाम है-
    a) जिलाधिकारी
    b) परियोजना निदेशक
    c) खण्ड शिक्षा अधिकारी 
    d) जिला विकास अधिकार





    Thank You
    for any further Information Please Comment.
    (किसी भी अन्य जानकारी के लिए, कृपया कमेंट जरूर करें |)

    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤