Breaking Updates

Check Student Detail for D.El.Ed 2017

Copy of BTC Registration Record Print out.
नमस्कार दोस्तों,
अगर आप भी डी एल एड / बी टी सी  कर रहे है और आप डी एल एड 2017 के प्रशिक्षु हैं तो ये पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| इस पोस्ट के जरिये मैं आपको कि आप अपना BTC / D.El.Ed Registration कैसे Check कर सकते हैं |
           जिससे आप अपने BTC / D.El.Ed Registration Record में किसी भी प्रकार से हुयी त्रुटी को जाँच सकते हैं और अपने संबंधित कॉलेज या संस्थान को अपने Registration Record में हुए त्रुटी अर्थात गलती के बारे में अवगत करा सकते हैं |

           कॉलेज या संस्थान आपके Registration में हुयी त्रुटी के सम्बन्ध में , संबंधित डायट को इस त्रुटी के बारे में अवगत करायेंगा क्योकि संसोधन का अधिकार केवल डायट के पास हैं | डायट आपके या आपके कॉलेज के द्वारा बतायी गयी त्रुटियों पर कार्यवाही कर उनको सुधार सकती हैं जिससे आपकी Final Marksheet या किसी भी सम्बंधित दस्तावेज (Document)  में ये त्रुटी अंकित न हो सके|
       
           आपको अपना BTC / D.El.Ed Registration Record को check करने के लिए नीचे दिये जाने वाले Link पर Click करके कुछ Steps को Fellow करना होगा|
  • Step 1- आपको सबसे पहले Open होने Webpage के पहले कॉलम में अपना Reg. no डालना होगा |
  • Step 2- दुसरे कॉलम में आपको अपना Roll No. डालना होगा|
  • Step 3- तीसरे कॉलम में आपको अपनी DOB / date of Birth डालनी होगी | DOB= MM/DD/YYYY के क्रम में होगी
  • Final Step-  ये सब डालने के बाद आपको Show Detail Button पर Click करना होगा|
Note- अगर Show Details Button पर click करने के बाद "Invalid Reg. No , Roll No or DOB लिखकर आता हैं तो आप Reg.No को अपने First Semester के Exam letter / admit card या letter से मिला लें |


To Check 
D.El.Ed Registration Record

Click Here

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी लगी हो तो Comment और Share जरूर करें|

No comments

Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤