शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन ( बहुविकल्पीय प्रश्न - Part - 1 ) Deled 4th Semester.
बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय - 1
(शैक्षिक प्रशासन)
1) भौतिक संसाधनों के अन्तर्गत आते हैं-
a) विद्यालय भवन
b) शिक्षक
c) छात्र
d) प्रधानाचार्य
2) विद्यालय भवन के निर्माण में बन्द योजना के अन्तर्गत इमारतें आती हैं-
a) ठोस आयत
b) आयत
c) शून्य आयत
d) उपरोक्त तीनों
3) "प्रधानाध्यापक विद्यालय के आन्तरिक एवं बाह्य प्रशासन के मध्य एक कड़ी है-" कथन किसका है?
a) राधाकृष्णन
b) एस.एन. मुखर्जी
c) गाँधी जी
d) नेल्संन
4) ग्राम शिक्षा समिति का अध्यक्ष कौन होता है?
a) प्रधानाध्यापक
b) शिक्षक
c) ग्राम प्रधान
d) कोई नहीं
5) विद्यालय प्रबन्ध का उत्तरदायित्व होता है -
a) प्रधानाध्यापक
b) प्रबन्धके
c) शिक्षक
d) छात्र
6) संस्थागत नियोजन से बचत होती है -
a) धन की
b) समय की
c) श्रम की
d) उपर्युक्त सभी की
7) "समुदाय संबसे छोटा ऐसा क्षेत्रीय समूह है जिसके अन्तर्गत सामाजिक जीवन के समस्त पहलू आ सकते हैं-
a) के. डेविस
b) मैकाइवर एवं पेज
c) जिन्सबर्ग
d) स्पेन्सर
৪) अभिभावक शिक्षक संघ का अध्यक्ष कौन होता है?
a)प्रधानाध्यापक
b) अभिभावक
c) शिक्षक
d) प्रबन्धक
9) विद्यालय में प्रमुख मानवीय संसाधन है-
a) प्रधानाध्यापक
b) छात्र
c) शिक्षक
d) उपरोक्त सभी
10) लाइब्रे री शब्द की उत्पत्ति लाइवर शब्द से हुई है। यह किस माषा का शब्द है?
a) अंग्रेजी
b) फ्रेंच
c) लैटिन
d) यूनानी
11) "संस्थागत योजना निर्माण राष्ट्र विकास में मील का पत्थर है तथा राष्ट्र की प्रगति का भविष्यगत द्योतक हैं। यह कथन है-
a) एम.बी.बुच
b) प्रो. एस.के. दुबे
c) आर.एस. ड्रेवर
d) जेम्स लुण्डे
12) विद्यालय भवन का आकार होता है-
a) U आकार
b) L आकार
c) E आकार
d) उपरोक्त सभी
13) विद्यालय भवन निर्माण में ध्यान रखा जाता है-
a) छात्रों की संख्या
b) आर्थिक संसाधन
c) उपरोक्त दोनों
d) किसी का भी नहीं करना
14) खेल की आवश्यकता होती है-
a) मानसिक विकास हेतु
c) दोनों के लिए बनाकर
b) शारीरिक विकास हेतु
d) किसी के लिए भी नहीं
15) विद्यालय में पत्र पत्रिकाओं की व्यवस्था की जाती है-
a) पुस्तकालय में
b) कार्यालय में
c) प्रयोगशाला में
d) छात्रावास में
16) विद्यालय में मानवीय संसाधन का अंग है-
a) शिक्षक
b) छात्र
c) समुदाय
d) उपरोक्त सभी
17) निम्नलिखित कथन किसका है "मानवीय संसाधनों का प्रबन्धन वह सार्वभौमिक तकनीकी है जो विद्यालय से सम्बद्ध मानवों से सर्वाधिक सहयोग प्राप्त कर सम्पूर्ण समाज तथा राष्ट्र की आकांक्षाओं की पूर्ति करती है।
a) प्रो. एस.के. दुबे
b) के.जी. सैय्यदेन
c) रायबर्न
d) ओ.पी. शर्मा
18) प्रधानाध्यापक में निम्नलिखित में किन गुणों का होना आवश्यक है-
a) सुगमकर्ता
b) प्रेरणादायक
c) नेतृत्व की क्षमता
d) उपरोक्त सभी
19) मानवीय प्रबन्धन के घटक हैं-(2016, 2018 BTC)
a) विद्यालय-भवन
b) पुस्तकालय
c) फर्नीचर
d) शिक्षक, बच्चे और समुदाय
20) विद्यालय में भवन, फर्नीचर पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था की जा सकती है- (2016 BTC)
a) ग्राम-शिक्षा -समिति द्वारा
b) अभिभावक-शिक्षक संघ द्वारा
c) समुदाय द्वारा
d) उपर्युक्त तीनों के सहयोग द्वारा
21) प्राथमिक विद्यालय प्रबन्धन हेतु गठित पी. टी. ए. का उपाध्यक्ष होता है-(2017 BTC)
a) ग्राम पंचायत अध्यक्ष
b) बी.डी.सी.
c) प्रधानाध्यापक
d) एन.पी.आर.सी.
22) प्राथमिक विद्यालय प्रबन्धन के बच्चों के योगदान के लिए मुख्यतः कितने क्षेत्र होते हैं-(2017 BTC)
a) 7
b) 6
c) 5
d) 3
23) विद्यालय प्रबन्घन हेतु शिक्षकों के लिए जरूरी दायित्व के अन्तर्गत नहीं आता है-(2017 BTC)
a) अपने ज्ञान को सीमित रखना
b) साथी अध्यापकों के साथ अनुभव व समस्याएँ बाँटना
c) नवीन शिक्षण विधाओं को विकसित करने का प्रयास
d) पाठ्य आयोजित करना सहगामी क्रियाओं की योजना
24) विद्यालय प्रबन्धन के लिए मुख्यतः कितने प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता होती है? (2017 BTC)
a) 5
b) 6
c) 3
d) 7
25) मानवीय प्रबन्धन के घटक हैं-(2016 BTC)
a) विद्यालय-भवन
b) पुस्तकालय
c) फर्नीचर
d) शिक्षक, बच्चे और समुदाय
26) विद्यालय में भवन, फर्नीचर पेयजल एवं शौचालय आदि की व्यवस्था की जा सकती है- (2016 BTC)
a) ग्राम-शिक्षा-समिति द्वारा
b) अभिभावक-शिक्षक संघ द्वारा
c) समुदाय द्वारा
d) उपर्युक्त तीनों के सहयोग द्वारा
27) प्राथमिक विद्यालय प्रबन्धन हेतु गठित पी. टी. ए. का उपाध्यक्ष होता है-[2017 ВТC]
а) ग्राम पंचायत अध्यक्ष
b) बी.डी.सी.
c) प्रधानाध्यापक
d) एन.पी.आर.सी.
28) प्राथमिक विद्यालय प्रबन्धन के बच्चों के योगदान के लिए मुख्यतः कितने क्षेत्र होते हैं-(2017 ВТC)
a) 7
b) 6
c) 5
d) 3
29) विद्यालय प्रबन्धन हेतु शिक्षकों के लिए जरूरी दायित्व के अन्तर्गत नहीं आता है-(2017 ВТС)
a) अपने ज्ञान को सीमित रखना
b) साथी अध्यापकों के साथ अनुभव व समस्याएँ बोंटना
c) नवीन शिक्षण विधाओं को विकसित करने का प्रयास करना
d) पाठ्य सहगामी क्रियाओं की योजना बनाकर आयोजित करना
30) विद्यालय प्रबन्धन के लिए मुख्यतः कितने प्रकार के संसाधनों की आवश्यकता होती है? (2017 BTC)
a) 5
b) 6
c) 3
d) 7
31) विलेज एजुकेशन कमेटी के गठन के लिए आवश्यक है-[(Batch-13) 2017 BTC]
a) एक महिला का होना
b) दो महिलाओं का होना
c) तीन महिलाओं का होना
d) महिला का होना आवश्यक नहीं
32) प्राथमिक विद्यालय प्रबन्धन हेतु मातृ शिक्षक संघ का अध्यक्ष कौन होता है- [(Batch-13) 2017 BTC]
a) कक्षाध्यापक
b) विद्यालय की महिला शिक्षिका
c) प्रधानाध्यापक अध्यक्ष चुना जाएगा
d) माता अभिभावकों में से अध्यक्ष चुना जाएगा।
33) निम्न में से विद्यालय प्रबन्धन में उत्तरदायित्व होता है-[(Batch-13) 2017 BTC]
a) प्रबन्धक का
b) प्रधानाध्यापक का
c) शिक्षक का
d) इनमें से कोई नहीं
34) भारत में विद्यालय निरीक्षण पद्धति का प्रारम्भ हुआ-(2018 BTC)
a) गुप्त शासन काल में
c) अंग्रेजों के शासन काल में
b) मुगल शासन काल में
d) इनमें से कोई नहीं
35) विद्यालय की बौद्धिक प्रयोगशाला है -(2018 BTC)
a) विज्ञान प्रयोगशाला
b) शिक्षण कक्ष
c) पुस्तकालय
d) म्यूजियम
36) शिक्षा प्रबन्धन का प्रमुख कार्य है-(2018 BTC)
a) पर्यवेक्षण करना
b) प्रशासन करना
c) व्यवस्था करना
d) नियोजन करना
37) औपचारिक रूप में संगठित समूहों में व्यक्तियों से गिलकर कार्य करने की कला ही प्रबन्धन है यह कथन है-(2018 BТC)
a) लारेन्स
b) पीटर एफ. ड्रकर
c) हेरॉल्ड कीन्ज
d) एफ. डब्ल्यू. टेलर
38) विद्यालय प्रबन्धन में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है-(2018 BTC)
a) प्रधानाध्यापक की
c) बच्चों की
b) शिक्षक की
d) उपर्युक्त सभी
39) प्राथमिक शाला के लिए ग्रामीण क्षेत्र में भवन हेतु स्थान का चयन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि-(2018 BТC)
a) शाला गाँव के बीचों-बीच हो।
b) सड़क के किनारे हो।
c) तालाब के पास हो।
d) गाँव के समीप खुले मैदान में हो।
40) विद्यालय समुदाय के परस्पर सहयोग का प्रमुख उद्देश्य है-(2018 BTC)
a) अध्यापकों को अनुशासित करना ।
b) छात्रों और अध्यापकों में मधुर सम्बन्ध स्थापित करना।
c) छात्रों में अध्ययन के प्रति रुचि जाग्रत करना।
d) समुदाय में सहयोग प्राप्त करना ।
41) व्यायाम की आवश्यकता होती है-(2018 BTC)
a) बालक के मानसिक विकास हेतु
b) बालक के शारीरिक विकास हेतु
c) बालक के सर्वागीण विकास हेतु
d) व्यावहारिक अनुशासन हेतु
42) यदि एक बालक कक्षा में स्वच्छता के साथ नहीं आता है, तो-(2018 BTC)
a) उसे डाँट लगानी चाहिए।
b) शाला से निकाल देना चाहिए।
c) उसे स्वच्छता के लाभ बताने चाहिए ।
d) अभिभावक को सूचित करना चाहिए ।
अध्याय - 2
(वित्तीय, शैक्षिक एवं समय प्रबंधन)
1) उच्च प्राथमिक विद्यालयों को प्रतिवर्ष कितना विद्यालय अनुदान प्रदान किया जाता है?
a) 7000
b) 5000
c) 8000
d) 10000
2) टी.एल.एम के अन्तर्गत प्रत्येक अध्यापक को राशि प्रदान की जाती है-
a) 1000
b) 500
c) 700
d) 900
3) पाठ्य-पुस्तक अध्ययन क्षेत्र की किसी शाखा कीएक प्रमाणित पुस्तक होती है। कथन किसका है?
a) डगलस
b) बेकन
c) लैंज
d) हालक्वेस्ट
4) समय सारणी विद्यालय का स्पार्क प्लग है जो उसकी विभिन्न क्रियाओं तथा उसके विभिन्न कार्यक्रमों को संचालित करता है। कथन किसका है?
a) गैण्ड एवं शर्मा
b) जसवन्त सिंह
c) जसवन्त विर्क
d) एस.के.कोचर
5) सामाजिक गतिविधियों के अन्तर्गत क्रियाएँ आती हैं-
a) साक्षरता कार्यक्रम
b) एन.एस.एस
c) स्काउटिंग एवं गाइडिंग
d) उपरोक्त सभी
6) कविता पाठ, नृत्य, संगीत, गीत गायन आदि आते हैं-
a) सामाजिक गतिविधियों के अन्तर्गत
b) साहित्यिक गतिविधियों के अन्तर्गत
c) सांस्कृतिक गतिविधियों के अन्तर्गत
d) शारीरिक गतिविधियों के अन्तर्गत
7) शारीरिक गतिविधियों के अन्तर्गत नहीं आते हैं-
a) खेलकूद
c) योगा
b) पी.टी
d) निबन्ध लेखन
৪) पाठ्येत्तर क्रियाएँ विद्यालय का आन्तरिक भाग है जिनका कार्य एक नियोजित संगठन तथा मजबूत विचारों का निर्माण करना है कथन किस आयोग में कहा गया है-
a) भारतीय शिक्षा आयोग
b) कोठारी आयोग
c) माध्यमिक शिक्षा आयोग
d) राधा कृष्ण आयोग
9) सरकार द्वारा विद्यालय को दिए जाने वाला अनुदान है-
a) विद्यालय अनुदान
b) शिक्षक अनुदान
c) दोनों
d) कोई नहीं
10) पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अन्तर्गत शामिल हैं-
a) राष्ट्रीय पर्व
b) शैक्षिक भ्रमेण
c) दोनों
d) कोई नहीं
11) विद्यालय में संचालित पाठ्य सहगामी गतिविधियों के प्रकार है-
a) शारीरिक गतिविधियाँ
b) साहित्यिक गतिविधियाँ
c) सांस्कृतिक गतिविधियाँ
d) ये सभी
12) साहित्यिक गतिविधि है-
a) नृत्य
b) कहानी लेखन
c) शैक्षिक भ्रमण
d) उच्चारण प्रतियोगिता
13) शिक्षक सन्दर्शिकाओं का प्रकाशन कक्षावार, विषयवार किस स्तर पर किया गया है-
a) 6 से कक्षा 8 तक
b) 1 से कक्षा 5 तक
c) 1 से कक्षा 8 तक
d) ৪ से कक्षा 10 तक
14) किसके अन्तर्गत तैयार टीचिंग ऐड / मॉडल/ सन्दर्भ पुस्तकें क्रय की जाती है-
a) स्थायी सामग्री
b) अस्थायी सामग्री
c) दोनों
d) कोई नहीं
15) पाठ्यसहगामी-क्रियाकलापों के संचालन का दायित्व सौंपना चाहिए-
a) शिक्षकों को
b) अभिभावकों को
c) बच्चों को
d) जिला विद्यालय निरीक्षक को
16) समय-सारणी दश्शाती है -
a) बच्चों की अधिगम प्रक्रिया को
b) शिक्षक की शिक्षण प्रक्रिया को
c) प्रधानाध्यापक के नेतृत्व को
d) सभी क्रियाकलापों को
17) प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों को पाठ्यपुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती हैं-(2016 BTC)
a) भारत-सरकार द्वारा
b) राज्य सरकार द्वारा
c) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा
d) अभिभावक द्वारा
18) कक्षा एक में कुल निर्धारित पाठ्यपुस्तकें हैं-
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
19) कक्षा-कक्ष एवं कक्षा-कक्ष के बाहर किसी सार्थक क्रिया कलाप को सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक है-
a) टी. एल. एम. बनाना
b) पेड़-पौधे लगाना
c) मैदान की स्वयं सफांई करना
d) योजना बनाना
20) 'लो-कॉस्ट' 'नो कॉस्ट' वाली 'शिक्षण-अधिगम-सामग्री' का निर्गाण किया जा सकता है-
a) बाजार से वस्तुएँ क्रय करके
b) शासन द्वारा प्राप्त सामग्री से
c) स्थानीय परिवेश में उपलब्ध वस्तुओं से
d) प्रधानाचार्य द्वारा प्राप्त करायी गई सामग्री से
21) प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों हेतु प्रशिक्षण प्रबन्धन का जनपद स्तर पर मुख्य दायित्व होता है-
a) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
b) वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी
c) उपप्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
d) प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
22) प्राथमिक विद्यालय को विकास अनुदान के रूप में प्रतिवर्ष कितना प्राप्त होता है? (2017 BTC)
a) 5000
b) 3000
c) 2000
d) 1000
23) समय-सारणी से बचत होती है -(Batch-13) 2017 BTC]
a) आय की
b) समय और श्रम की
c) शिक्षण की
d) व्यय की
24) प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक-छात्र का अनुपात क्रमशः है- [(Batch-13) 2017 BTC]
a) 1 : 30 और 1 : 35
b) 1 : 85 और 1 : 80
c) 1 : 40 और 1 : 45
d) 1 : 45 और 1 : 40
25) समय सारिणी का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण गुण है- (2018 BTC)
a) कठोरता
b) समयावधि
c) लचीलापन
d) विषयों का चयन
26) प्रार्थना सभा में निम्नलिखित की उपस्थिति अनिवार्य होती है-
a) छात्रों की
b) शिक्षकों की
c) प्रधानाध्यापक की
d) उपर्युक्त सभी
All questions were very helpful
ReplyDelete