शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशासन - ( बहुविकल्पीय प्रश्न - Part - 2 ) Deled 4th Semester
बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय - 3
(अभिलेख एवं आपदा प्रबंधन)
1) एस.एम.सी. पंजिका को कहते हैं-
a) आय पंजिका
b) व्यय पंजिका
c) आय-व्यय पंजिका
d) इनमें से कोई नहीं
2) बालकों के जन्मदिन की पंजिका में अंकित किया जाता है-
a) छात्र का नाम
b) पिता का नाम
c) छात्र की जन्मतिथि
d) उपर्युक्त सब कुछ
3) मातृ-शिक्षक संघ के कुल सदस्यों की संख्या होती है ।
а) 10-15
b) 15-20
c) 10-12
d) 20-25
4) ऑकरेन्ट महोदय ने आपदाओं को उनकी उत्पत्ति के आधार पर कितने भागों में बाँटा है?
a) 2
b) 4
c) 3
d) 5
5) प्राकृतिक आपदाएँ कितने प्रकार की होती हैं?
a) तीन
b) दो
c) छः
d) पाँच
6) बाढ़ तथा सुनामी जैसी आपदाएँ आती हैं-
a) वायुमण्डलीय संकट
b) जलीय संकट
c) दोनों में .
d) इनमें से किसी में नहीं
7) मीना मंच का प्रमुख उद्देश्य है-
a) बालिकाओं की शिक्षा का विकास
b) बालकों की शिक्षा का विकास
c) महिलाओं की शिक्षा का विकास
d) इनमें से सभी
8) भीना-भंच की कार्य कारिणी समिति में सादस्य होते हैं-
a) चार
b) पौंच
c) दो
d) छह
9) बालगणना पंजिका है-
a) विद्यालयी अभिलेख
b) शैक्षिक अभिलेख
c) आर्थिक अभिलेख
d) सामाजिक अभिलेख
10) अध्यापक 'शिक्षक डायरी' में विवरण रखता है।
a) वर्षभर का लेखा जोख दैनिक आधार पर
b) मासिक आधार पर
c) वार्षिक आधार पर
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।
11) आवधिक निरीक्षण के निम्न सिद्धान्त है -
a) जबावदेही
b) उपलब्धता
c) निदान का सिद्धान्त
d) ये सभी
12) बेसिक शिक्षा में गुणवत्ता प्रबन्धन, शिक्षक प्रशिक्षण प्रबन्धन, नवाचारों का प्रबन्धन कौन करता हैं-
a) प्राचार्य-डायट
b) जिलाधिकारी
c) परियोजना निदेशक
d) जिला विकास अधिकारी
13) विद्यालय के संचालन में जिन उपकरणों तथा वस्तुओं की आवश्यकता होती है उनको किस पंजिका में रखा जाता है-
a) निःशुल्क पुस्तक विवरण पंजिका
b) स्वास्थ्य परीक्षण पंजिका
c) स्टॉक पंजिका
d) शिक्षक डायरी
14) भीना मंच द्वारा सम्पन्न किए जाने वाली गतिविधियाँ है-
а) बाल विवाह
b) दहेज
c) स्वास्थ्य .एवं सफाई
d) ये सभी
15) प्रति उपविद्यालय निरीक्षक (डिप्टी साहब ) का पद कब समाप्त किया गया-
a) 1996
b) 1968
c) 2008
d) 2009
16) सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी का दूसरा नाम है-
a) जिलाधिकारी
b) परियोजना निदेशक
c) खण्ड शिक्षा अधिकारी
d) जिला विकास अधिकार
17) विद्यालय में शिक्षक की भूमिका होती है-
a) एक मित्र के रूप में
b) एक निर्देशक के रूप में
c) एक दार्शनिक के रूप में
d) उपरोक्त सभी
18) विद्यालय में छात्रों की अनुशासनहीनता बढ़ना-
a) प्रधानाचार्य की भूमिका
b) प्रधानाचार्य का उत्तरदायित्व
c) प्रधानाचार्य का कार्य
d) प्रधानाचार्य की जयाबदेही
19) भीना मंच की स्थापना का उद्देश्य है-
a) यह सुनिश्चित करना की लड़कियाँ सही आयु में प्रवेश लें ।
b) लड़कियों में नेतृत्व और सहयोग की भावना को विकसित करना।
c) यह सुनिश्चित करने में सहायता प्रदान करना कि लड़कियाँ प्रतिदिन स्कूल आएं।
d) उपरोक्त सभी।
20) समस्या-समाधान का प्रमुख अंग है -
a) शिक्षण-प्रक्रिया
b) निर्णयन-प्रक्रिया
c) अधिगम-प्रक्रिया
d) अनुशासन-प्रक्रिया
21) प्राथमिक विद्यालयों में अध्यापक नियुक्ति हेतु गठित चयन समिति का अध्यक्ष होता है -(2017 BTC)
a) प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
b) मुख्य' विकास अधिकारी
c) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
d) जिला अधिकारी
22) विद्यालयों के अभिलेखों का मुख्य उद्देश्य है - [(Batch-13) 2017 BTC)]
a) दण्ड का साक्ष्य
b) अनियमितताओं की जानकारी
c) निरीक्षण में सहयोग
d) आवश्यक सूचनाओं का रखरखाव
23) निःशुल्क गणवेश वितरण के अभिलेखीकरण में कितने प्रकार की पंजिकाएँ तैयार की जाती हैं- [(Batch-13) 2017 BTC]
a) दो प्रकार की
b) तीन प्रकार की
c) चार प्रकार की
d) पाँच प्रकार की
24) ब्लॉक स्तर का शिक्षा अधिकारी कौन होता है- [(Batch-13) 2017 BTC]
a) खंड विकास अधिकारी
b) उप जिला अधिकारी
c) खण्ड शिक्षा अधिकारी
d) बेसिक शिक्षा अधिकारी
a) अध्यक्ष
b) उपाध्यक्ष
c) सचिव
d) सी.बी.एस.ई. पदेन
26) प्रभावपूर्ण विद्यालय प्रबन्धन का प्रमुख सिद्धान्त है - [(Batch-13) 2017 BTC)]
a) लक्ष्य निर्धारण एवं योजना
b) संसाधनों का विकास
c) विद्यालय की साज-सज्जा
d) कक्षा-कक्ष का निर्माण
27) बुक बैंक से सम्बन्धित पंजिका नहीं है- (2018 BTC)
a) भण्डार पंजिका
b) संचयी अभिलेख
c) दान पंजिका
d) कार्यवाही पंजिका
28) अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण, विद्यालय के कार्य के घण्टों तथा विद्यालय को प्रभावित करने वाली अन्य गतिविधियों का उल्लेख किया जाता है- (2018 BTC)
a) आदेश पुस्तिका में
b) लॉग बुक में
c) सेवा पुस्तिका में
d) विद्यालय कलेण्डर में
29) संचयी अभिलेख-पत्र में लेखा रखा जाता है - (2018 BTC)
a) छात्र की प्रगति का
b) शिक्षक की प्रगति का
c) विद्यालय वित्त का
d) इनमें से कोई नहीं
अध्याय - 4
(राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर कार्य करने वाले अभिकरण)
1) एन.सी.ई.आर.टी का गठन कब हुआ?
a) 1 सितम्बर 1960
b) 1 सितम्बर 1961
c) 22 सितम्बर 1950
d) 1 अक्टूबर 1960
2) एन.सी.ई.आर.टी. की कितनी क्षेत्रीय समितियाँ है?
a) चार
b) दो
c) छह
d) पांच
3) राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् की स्थापना कब हुई?
a) 15 अगस्त 1980
b) 17 अगस्त 1995
c) 12 सितम्बर 1960
d) 1 अक्टूबर 1990
4) न्यूपा कहां स्थित है?
a) इलाइाबाद
b) मुम्बई
c) नई दिल्ली
d) भुवनेश्वर
5) इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय (इग्नू) स्थित है-
a) मुम्बई
b) मेरठ
c) नई दिल्ली
d) मैसूर
6) नीपा (NIEPA) का नाम बदलकर न्यूपा (NUEPA) कब किया गया?
a) 1980
b) 1979
c) 1977
d) 1980
7) राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान का नाम बदल राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय किस वर्ष में किंया गया?
a) 2001
b) 2003
c) 2002
d) 2000
8) राज्य हिन्दी शिक्षा संस्थान स्थित है-
a) लखनऊ
b) नई दिल्ली
c) आगरा
d) वाराणसी
9) मनोविज्ञानशाला की स्थापना कब की गई? [(Batch-13) 2017 BTC]
a) 1945
b) 1946
c) 1947
d) 1948
10) परीक्षा नियामक प्राधिकारी (उ.प्र.) का कार्यालय कहाँ स्थापित है- [(Batch-13) 2017 BTC]
a) इलाहाबाद
b) वाराणसी
c) लखनऊ
d) कानपुर
11) राज्य शिक्षा संस्थान उ.प्र. स्थित है - [(Batch-13) 2017 BTC]
a) इलाहाबाद
b) लखनऊ
c) वाराणसी
d) कानपुर
12) भारत की प्रथम मनोविज्ञानशाला स्थित है-
a) चेन्नई में
c) लखनऊ में
b) इलाहाबाद में
d) दिल्ली में
13) NIOS की स्थापना हुई थी-
a) 1962 में
b) 1973 में
c) 1989 में
d) 1992 में
14) राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय की स्थापना हुई-
a) 1962 में
c) 1956 में
b) 1973 में
d) 1981 में
15) न्यूपा परिषद् का अध्यक्ष होता है -
a) प्रधानमंत्री
b) राष्ट्रपति
c) कुलपति
d) मानव संसाधन विकास मंत्री
16) एन.सी.ई.आर.टी. (N.C.E.R.T) स्थित है -
a) चेन्नई में
b) लखनऊ में
c) नई दिल्ली में
d) कोलकाता में
17) 'राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्' का मुख्यालय स्थित है- (2016 BTC)
a) इलाहाबाद में
b) वाराणसी में
c) लखनऊ में
d) मेरठ में
18) प्रदेश में 'संस्कृत' विषय का पठन- पाठन किस -कक्षा से प्रारम्भ किया गया है- (2016 BTC)
a) कक्षा एक से
b) कक्षा तीन से
c) कक्षा पाँच से
d) कक्षा छह से
19) प्राथमिक स्तर हेतु प्रदेश स्तर पर शैक्षिक प्रशिक्षण के प्रबन्धन का दायित्व होता है- (2017 BTC)
a) एस.सी.ई.आर.टी.
b) राज्य शिक्षा संस्थान
c) उच्च शिक्षा संस्थान
d) कॉलेज ऑफ टीचर एजूकेशन
20) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना हुई- [(Batch-13) 2017 BTC]
a) एन.सी.ई.आर.टी. की अनुशंसा के आधार पर
b) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 की अनुशंसा के आधार पर
c) कोठारी आयोग की अनुशंसा के आधार पर
d) मुदालियर आयोग की अनुशंसा के आधार पर
21) एन.सी.ई.आर.टी. की स्थापना किस सन् में की गई-
a) सितम्बर 1960 में
b) सितम्बर 1961 में
c) सितम्बर 1962 में
d) अक्टूबर 1961 में
22) निम्न में से कौन सा निकाय मुक्त विद्यालय से सम्बन्धित है-
a) एन.सी.ई.आर.टी.
b) एन.सी.टी.ई.
c) एन.आई.ओ.एस.
d) एन.यूई.पी.ए.
23) राज्य स्तर पर कार्य करने वाला अभिकरण है-
a) N.C.E.R.T.
b) I.G.N.O.U.
c) N.U.E.P.A.
d) S.C.E.R.T.
24) निम्न में कौन-सा कार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का नहीं है -
a) सेवापूर्व प्रशिक्षण
b) सेवारत प्रशिक्षण
c) शैक्षिक अनुसमर्थन
d) विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाओं का आयोजन
अध्याय - 5
(जिला एवं स्थानीय स्टार पर कार्य करने वाले अभिकरण)
1) उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा अधिनियम सरकारी गजट में कब प्रकाशित हुआ?
a) 15 अगस्त, 1972
b) 19 अगस्त, 1972
c) 15 जून, 1972
d) 19 अक्टूबर, 1992
2) सूचना का अधिकार अधिनियम कब बना?
a) 2001
b) 2003
c) 2005
d) 2007
3) यू.पी. टी.ई.टी परीक्षा के प्रश्नों का स्वरूप है -
a) अतिलघु
b) अतिलघु एवं लघु
c) लघु
d) बहुविकल्पीय
4) जिला स्तर की सर्वोच्च अकादमिक संस्था का नाम है-
a) सीमेट
b) एस.सी.ई.आर.टी
c) डायट
d) बी.आर.सी
5) भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राज्यपाल ने बेसिक शिक्षा अधिनियम 1972 को स्वीकृति प्रदान की-
a) अंनुच्छेद 300
b) अनुच्छेद 200
c). अनुच्छेद 205
d) अनुच्छेद 201
6) बेसिक अध्यापक शिक्षा सेवा नियामावली कब बनी?
a) 1982.
b) 1983
c) 1981
d) 1980
7) सूचना का अधिकार विधेयक लोकसभा में कब आया?
a) दिसम्बर 2004
b) दिसम्बर 2005
c) दिसम्बर 2003
d) दिसम्बर 2006
8) DIET का उद्देश्य है-
a) प्रत्येक जिले में शिक्षक अनुसंधान केन्द्र खोजना
b) प्रत्येक जिले में माध्यमिक विद्यालय खोलना
c) प्रत्येक जिले में जिला प्रशिक्षण विद्यालय खोलना
d) उपरोक्त में कोई नहीं
9) डायट की स्थापना-
a) 1975
b) 1957
c) 1986
d) 1984
10) ब्लाक स्तर के शिक्षा अधिकारी को क्या कहते है-
a) बी.आर.सी.
b) जिला अधिकारी
c) खण्ड शिक्षा अधिकारी
d) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
11) यू.पी.टी.ई.टी. प्रमाण पत्र की वैधता अवधि क्या है?
a) पाँच वर्ष
b) सात वर्ष
c) तीन वर्ष
d) दस वर्ष
12) डायट के अकादमिक कार्य संचालन हेतु कितने वरिष्ठ प्रवक्ता की संस्तुति की जाती है?
a) 1
b) 3
c) 2
d) 4
13) जिला के बेसिक शिक्षा का सर्वोच्च कार्यकारी अधिकारी होता है-
a) पी.ई.एस
b) समन्वयक
c) बी.एस.ए
d) खण्ड शिक्षा अधिक़ारी
14) बेसिक शिक्षा के अन्तर्गत कितने अनुभाग है?
a) 14
b) 7
c) 5
d) 4
15) ब्लॉक एवं न्याय पंचायत संसाधन केद्रों के एकेडमिक सपोर्ट के उद्देश्य से बनाए गए-
a) बी.आर.सी
b) एन.पी.आर.सी
c) दोनों
d) कोई नहीं
16) जिला स्तर की सर्वोच्च अकादमिक संस्था है- (2017 BTC)
a) डायट
b) सीमेट
c) एस.सी.ई.आर.टी.
d) बी.आर.सी.
17) प्रत्येक जनपद में कार्यरत जिला -समन्वयक अधीन होते हैं-(2016 BTC)
a) जिला विद्यालय निरीक्षक के
b) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के
c) डायट प्राचार्य के
d) जिलाधिकारी के
18) ग्राम-शिक्षा-समिति के गठन के लिए आवश्यक है- (2016 BTC)
a) एक महिला का होना
b) दो महिलाओं का होना
c) तीनों का महिला होना
d) महिला का होना आवश्यक नहीं है
19) विद्यालय प्रबन्धन हेतु गठित ग्राम शिक्षा समिति का अध्यक्ष होता है-(2017 BTC)
a) क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष
b) ग्राम पंचायत अध्यक्ष
c) प्रधानाध्यापक
d) ग्राम पंचायत का वरिष्ठ सदस्य
20). विकास खण्ड स्तर पर प्राथमिक विद्यालयों हेतु प्रशिक्षण का प्रबन्धन करता है-(2017 BTC)
a) खण्ड शिक्षाधिकारी
b) वी.आर.सी. समन्वयक
c) मेन्टर
d) डायट उपप्राचार्य
21) जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड के कितने विद्यालयाों का निरीक्षण करना आवश्यक होता है?
a) 15
b) 10
c) 12
d) 16
22) खण्ड शिक्षाधिकारियों द्वारा सत्र में अपने विकासखण्ड के कितने विद्यालयों का निरीक्षण किया जाना आवश्यक है? (2017 BTC)
a) 25
b) 20
c) 30
d) सभी विद्यालय
23) बी.आर.सी. समन्वयक द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों का निरीक्षण सत्र में कितनी बार किया जाना आवश्यक है? (2017 ВТC)
a) 1
b) 3
c) 6
d) 4
24) जनपद स्तर पर विद्यालयों का निरीक्षण बी.एस.ए. के अलावा और किसके द्वारा किया जाना आवश्यक होता है?
a) मुख्य विकास अधिकारी
b) प्राचार्य डायट
c) जिला समन्वयक (प्रशिक्षण )
d) उपरोक्त सभी
25) सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय कहाँ है? (2017 ВТC)
a) लखनऊ
b) इलाहाबाद
c) वाराणसी
d) बरेली
26) 'जिला बेसिक शिक्षा समिति' का गठन किया गया- (2016 BTC)
a) सन् 1975 में
b) सन् 1971 में
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤