Breaking Updates

सामाजिक अध्ययन ( बहुविकल्पीय प्रश्न - Part - 2 ) डी.एल.एड " चतुर्थ सेमेस्टर "



    बहुविकल्पीय प्रश्न

    अध्याय - 4
     (उत्तर प्रदेश - एक समग्र दृष्टि)


    1) क्षेत्रफल की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में स्थान है-
    a) प्रथम
    b) द्वितीय
    d) चतुर्थ
    c) तृतीय


    2) प्रदेश की सीमा निम्नलिखित में किस देश को स्पर्श करती है-
    a) श्रीलंका
    b) बांग्लादेश
    c) नेपाल
    d) पाकिस्तान


    3) प्रदेश का कौन सा प्राकृतिक विभाग खनिज की दृष्टि से धनी है?
    a) दक्षिणी पहाड़ी पठारी क्षेत्र
    b) मैदानी क्षेत्र
    c) भाभर व तराई
    d) इनमें से कोई नहीं



    4) भारतीय चारागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान अवस्थित है-
    a) झाँसी
    b) मुरादाबाद
    c) लखनऊ
    d) गोरखपुर


    5) प्रदेश में सहरिया जनजातियाँ पाई जाती हैं-
    a) बलिया
    b) महराजगंज
    c) बस्ती
    d) ललितपुर


    6) भू-तत्व एवं खनिज कर्म निदेशालय की प्रदेश में स्थापना की गई-
    a) 1945
    b) 1955
    c) 1965
    d) 1985



    7) चूना पत्थर प्रदेश में पाया जाता है।
    a) मिर्जापुर
    b) सुलतानपुर
    c) गाजीपुर
    d) लखनऊ


    ৪) बॉक्साइट एक अयस्क है-
    a) सोना
    b) एल्यूमिनियम
    c) चाँदी
    d) लोहा


    9) प्रदेश में यूरेनियम का भण्डार है -
    a) मुजफ्फरनगर
    b) रामपुर
    c) ललितपुर
    d) गोरखपुर



    10) पारीछा ताप विद्युत गृह अवस्थित है-
    a) अलीगढ़
    c) कानपुर
    b) मीरजापुर
    d) झाँसी


    11) प्रदेश की अर्थव्यवस्था में कृषि व सम्बद्ध क्षेत्रों का योगदान है-
    a) 13.8 प्रतिशत
    c) 29 प्रतिशत
    b) 23.9 प्रतिशत
    d) 45 प्रतिशत


    12) उत्तर प्रदेश को कितने कृषि-जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया है -
    a) 32
    b) 24
    c) 18
    d) 9



    13) प्रदेश की सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण नकदी फसल है -
    a) गन्ना
    b) आलू
    c) चना
    d) चावल


    14) प्रदेश में किसे नबाव ब्रांड का नाम देकर प्रचारित किया जा रहा है-
    a) अमरूद
    b) गन्ना
    c) आम
    d) लीची


    15) केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान स्थित है-
    a) गाजियाबाद
    c) कानपुर
    b) लखनऊ
    d) इलाहाबाद



    16) अटाला मस्जिद रिथित है-
    a) आगरा में
    c) मिर्जापुर में
    b) जौनपुर में
    d) अयोध्या में


    17) कुम्म मेला लगता है-
    a) प्रत्येक वर्ष में
    c) प्रति बारह वर्ष में
    b) प्रति छः वर्ष में
    d) प्रति दो वर्ष में


    18) इलाहाबाद किले का निर्माण करवाया-
    a) शाहजहाँ ने
    b) अकबर ने
    c) जहाँगीर ने
    d) औरगंजेब ने



    19) ऑपरेशन फ्लड सम्बन्धित है-(2017BTC)
    a) बाढ़ नियन्त्रण से
    b) सिंचाई से
    c) दुग्ध उत्पादन से
    d) मत्स्य उत्पादन से


    20) निम्नलिखित में से कौन नगदी फसल नही है -(2017BTC)
    a) चाय
    b) कपास
    c) गेहूँ
    d) गन्ना


    21) उत्तर प्रदेश से शुरू होने वाला सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग है-(2017BTC)
    a) NH-2
    c) NH-3
    b) NH-11
    d) NH-7



    22) उत्तर भारत का मैनचेस्टर कहा जाता है-(2017BTC)
    a) लुधियाना को
    c) कानपुर को
    b) दिल्ली को
    d) लखनऊ को


    23) रबी की फसल है-[Batch-13) 2017 BTC)
    a) गेहूँ
    b) तरबूज
    c) खरबूज
    d) ककड़ी


    24) 'बॉक्साइट' किस धातु का अयस्क है- [2018 BTC]
    a) सीसा का
    b) ताँबा का
    c) जस्ता का
    d) एल्युमिनियम का



    25) 'कोलार की खानों का सम्बन्ध किस धातु के उत्पादन से सम्बन्धित है-[2018 BTC]
    a) सोना
    b) कोयला
    c) लोहा
    d) ताँबा


    26) सबसे अधिक चीनी मिलों की संख्या किस प्रदेश में है- [2018 BTC)
    a) उत्तर प्रदेश
    b) महाराष्ट्र
    c) कर्नाटक
    d) बिहार

    अध्याय - 5
     (पर्यावरण प्रदूषण एवं संयुक्त राष्ट्र संघ)



    1) पर्यावरणीय प्रदूषण को वर्गीकृत किया जा सकता है -
    a) दो भागों में
    c) तीन भागों में
    b) चार भागों में
    d) सात भागों में



    2) वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में गैस पायी जाती है -
    a) नाइट्रोजन
    b) ऑक्सीजन
    c) कार्बन डाई ऑक्साइड
    d) मीथेन


    3) वायुमण्डल में नाइट्रोजन गैस पायी जाती है -
    а) 21 प्रतिशत
    b) 8৪ प्रतिशत
    c) 78 प्रतिशत
    d) 68 प्रतिशत


    4) गुणवत्ता के आधारं पर जल कितने प्रकार का होता है?
    a) तीन प्रकार
    b) चार प्रकार
    c) दो प्रकार
    d) सात प्रकार



    5) जल प्रदूषण के स्रोतों को कितने भागों में बाँटा जा सकता है?
    a). तीन भागों में
    b) सात भागों में
    c) दो भागों में
    d) चार भागों में


    6) निम्नलिखित में कौन-सा प्रदूषण का रूप है?
    a) वायु प्रदूषण
    b) जल प्रदूषण
    c) भूमि प्रदूषण
    d) उपयुक्त सभी


    7) वायु में ऑँक्सीजन की मात्रा कितनी है?
    a) 78 प्रतिशत
    c) 21 प्रतिशत
    b) 50 प्रतिशत
    d) 40 प्रतिशत



    8) जल प्रदूषण का कारण है-
    a) मल-मूत्र नदियों में छोड़ना
    b) फसलों पर कीटनाशकों का प्रयोग
    c) कच्चे तेल का समुद्री जल में रिसाव
    d) उपर्युक्त सभी


    9) वायु प्रदूषण को रोका नहीं जा सकता है-
    a) सौर ऊर्जा के अधिकतम उपयोग से
    b) वाहनों का उपयोग कम करके
    c) वनों को काटकर
    d) कारखानों को शहर से दूर लगाकर


    10) पृथ्वी के कितने भाग पर जल है?
    a) तीन चौथाई
    b) एक चौथाई
    c) दो चौथाई
    d) इनमें से कोई नहीं



    11) ध्वनि की तीव्रता को मापा जाता है-
    a) बैरोमीटर से
    b) डेसीबल से
    c) सिस्मोग्राफ से
    d) इनमें से कोई नहीं


    12) नाभिकीय स्रोत होते हैं-
    a) तीन
    b) चार
    c) दो
    d) सात


    13) रदरफोर्ड ने सर्वप्रथम परमाणु नाभिक के कितने प्रकार के कणों की खोज की?
    a) तीन प्रकार
    b) चार प्रकार
    c) दो प्रकार
    d) सात प्रकार



    14) संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई?
    24 अक्टूबर 1950 ई.
    b) 22 जुलाई 1926 ई.
    24 अक्टूबर 1945 ई.
    d) 24 अक्टूबर 1954 ई.


    15) सुरक्षा परिषद् के र्थायी सदस्य देशों की संख्या है:-
    a) तीन
    b) पाँच
    c) चार
    d) सात


    16) संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रथम कार्यालय कहाँ स्थित है?
    a) नई दिल्ली में
    b) न्यूयार्क में
    c) जेनेवा में
    d) रोम में



    17) निम्नलिखित में से कौन सा संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग नहीं है?
    a) महासभा
    b) सुरक्षा परिषद्
    c) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय
    d) अन्तर्राष्ट्रीय संगठन


    18) संयुक्त राष्ट्र के पहले महासचिव थे-
    a) ट्रीगवी ली
    c) कोफी अन्नान
    b) बान की मून
    d) दाग हैमरशोल्ड


    19) 2007 तक संयुक्त राष्ट्र के कितने देश सदस्य बन चुके थे?
    a) 191 देश
    b) 192 देश
    c) 190 देश
    d) 197 देश



    20) निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्र संघ का अंग है-
    a) विश्व स्वास्थ्य संगठन
    b) अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन
    c) यूनेस्को
    d) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय


    21) राष्ट्ररांघ' और 'सांयुक्त-रांघ' में भिन्नता थी-[(Batch-13) 2016 BTC)]
    a) उद्देश्यों की
    b) सैन्य सम्बन्धी
    c) अनेक सन्धि सम्मेलनों की
    d) सदस्यता की


    22) आर्कटिक विलो' है- [(Batch-13) 2016 BTC]
    a) पर्वत का नाम
    b) बन का नाम
    c) बाँध का नाम
    d) झाड़ी का नाम



    23) 'सी-सी' (Tsetse) नाम हैं-[(Batch-13) 2016 BTC]
    a) एक प्रकार के मच्छर का
    b) एक प्रकार की मछली का
    c) एक प्रकार की मक्खी का
    d) एक प्रकार के कुत्ते का


    24) . मलेरिया की दवा 'कुनैन' बनाई जाती है -[(Batch-13) 2016 BTC]
    a) मदार के पत्तों से
    b) भाँग के पत्तों से
    c) नीम की वृक्ष की छाल से
    d) सिनकोना वृक्ष की छाल से


    25) सूचना प्रौद्योगिकी का प्रमुख केन्द्र है-[Batch-13) 2017 BTC]
    a) बंगलुरू
    b) जमशेदपुर
    c) अहमदाबाद
    d) कानपुर



    26) अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय कहाँ है? [Batch-13) 2017 BTC]
    a) न्यूयार्क
    b) वाशिंगटन
    c) हेग
    d) नई दिल्ली


    27) संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रधान कार्यालय स्थित है - [(01) 2018 BTC]
    a) नई दिल्ली में
    c) न्यूयार्क में
    b) जेनेवा में
    d) रोम में

    अध्याय - 6
     (जनगणना, नागरिक सुरक्षा तथा सरकार की जनहित योजनायें)


    1) भारत में सर्वप्रथम जनगणना हुई-
    a) 1886
    b) 1884
    c) 1872
    d) 1809



    2) भारत में दशकीय जनगणना किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में हुई थी-
    a) लॉर्ड डलहौजी
    b) लॉर्ड मेयो
    c) लॉर्ड कैनिंग
    d) लॉर्ड रिपन


    3) वर्ष 2011 की जनगणना भारत की कौन-सी जनगणना थी-
    a) 13वीं
    b) 14वीं
    c) 15वीं
    d) 16वीं


    4) भारत 'में सर्वाधिक साक्षरता दर 2011 के अनुसार है-
    a) उत्तर प्रदेश
    b) केरल
    c) महाराष्ट्र
    d) गुजरात



    5) भारत में वर्ष 2010 में कुल प्रजनन दर थी-
    a) 3.5%
    b) 2.6%
    c) 4.2%
    d) 2.5%


    6) जी.आर.आर. का पूर्ण रूप है-
    a) सकल रेशियो दर
    b), सकल पुनरोत्पादन दर
    c) सकल पुनर्निर्माण दर
    d) सकल आरक्षित दर


    7) नागरिक सुरक्षा का निम्न में से कौन-रा उद्देश्य नहीं है-
    a) जीवन की रक्षा
    b) फोटो मॉकड्रिल
    c) उत्पादन को बढ़ाना
    d) व्यक्तिगत लाभ में वृद्धि



    8) नागरिक सुरक्ष विभाग का निम्न में से कौन सा कार्य नहीं है-
    a) नागरिकों का प्रशिक्षण
    b) नागरिक अभ्यास व प्रदर्शन
    c) आर्थिक स्तर को बढ़ाना
    d) शत्रुओं से अपनी जीवन एवं सम्पत्ति की रक्षा करना।


    9) प्रधानगंत्री जनधन योजना के अन्तर्गत बीमित व्यक्ति को आपत्ति की रिथिति में कितनी राशि प्राप्त होगी-
    a) 50.000
    b) 1,00,000
    c) 25,000
    d) उपर्युक्त में से कोई नहीं ।


    10) प्रधानमंत्री जनधन योजना की आधिकारिक रूप से घोषणा हुई-
    a) 26 जनवरी 2015
    b) 15 अगस्त 2014
    c) 28 जनवरी 2016
    d) 1 अगस्त 2017



    11) मेक-इन-इण्डिया कार्यक्रम भारत में शुरू हुआ -
    a) 25 सितम्बर 2014
    b) 28 अगस्त 2016
    c) 15 अगरत 2015
    d) ৪ सितम्बर 2017


    12) डिजिटल भारत कार्यक्रम का निम्न में से कौन सा उद्देश्य है-
    a) भारत के सभी गाँवों एवं शहरों का डिजिटलीकरण करना।
    b) सभी लोगों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करना।
    c) प्रत्येक गाँव में सड़क निर्माण कार्य कराना।
    d) गाँवों व शहरों में ई -मंडी स्थापित करना |


    13) 'अम्बेडकर ग्राम विकास योजना के अन्तर्गत कितने गाँवों को प्रत्येक वर्ष चयनित किया जाता है-
    a) 3,000 गाँवों को
    b) 1,000 गाँवों को
    c) 10,000 गाँवों को
    d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



    14) उद्यमिता विकास योजना के अन्तर्गत किस आयु वंर्ग के लोगों का चयन किया जाता है-
    a) 15 से 25 वर्ष
    c) 21-40 वर्ष
    b) 18-35 वर्ष
    d) 17 से 28 वर्ष


    15) *21वीं शताब्दी गैर सरकारी संगठनों का युग कहलाएगा। यह निम्न में से किसका कथन है-
    a) हिटलर
    b) कोफी अन्नान
    c) डोनॉल्ड ट्रम्प
    d) बराक ओबामा


    16) भारत में सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट अस्तित्त्व में आया-
    a) 1860 में
    b) 1765 में
    c) 1947 में
    d) 2001 में



    17) 2011 की जनगणना के अन्तिम आँकड़ों के अनुसार भारत की जनसंख्या है-
    a) 1.21 करोड़
    b) 1.25 करोड
    c) 2.12 करोड़
    d) 2.21 करोड़


    18) एन.जी.ओ. (NGO) का मुख्य उद्देश्य निम्न में से हैं-
    a) राष्ट्रीय आय में वृद्धि कराना।
    b) संविधान की रक्षा करना
    c) जरूरतमंद तथा असहाय व्यक्ति समूहों की सहायता करना।
    d) इनमें से कोई नहीं।


    19) “एन.जी.ओ. एक ऐसी संस्था है जो गैर लाभकारी हो और सरकार से स्वतन्त्र हो।' यह निम्न में से किसका कथन है-
    a) विश्व बैंक
    b) संयुक्त राष्ट्र संघ
    c) रिज़र्व बैंक ऑफ इण्डिया
    d) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार



    20) लिंगानुपात होता है-
    a) 100 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
    b) 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
    c) 10000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या
    d) 100000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या


    21) भारत में विश्व की कितने प्रतिशत जनसंख्या रहती है-
    a) 15 प्रतिशत
    b) 16 प्रतिशत
    c) 17.5 प्रतिशत
    d) 18.5 प्रतिशत


    22) भारत में जनसंख्या में तीव्र वृद्धि कब हुई-
    a) 1901 से 1921 तक
    b) 1921 से 1951 तक
    c) 1951 से 1981 तक
    d) 1981 से 1911 तक



    23) जनगणना 2011 के अनुसार सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व है-
    a) उत्तर प्रदेश में
    b) बिहार में
    c) पंजाब में
    d) दिल्ली में


    24) सन् 2011 के जनगणनानुसार भारत की कुल जनसंख्या है-
    a) 92.0 करोड
    b) 87.3 करोड़
    c) 121 करोड़
    d) 102.4 करोड़


    25) उत्पीड़न की शिकार महिलाओं हेतु निर्भया केन्द्र स्थापित किये गये हैं-
    a) कानूनी मदद हेतु
    b) चिकित्सा हेतु
    c) कांउसिलिंग और पुर्नवास की सुविधा के लिए
    d) एक ही छत के नीचे चिकित्सा, कानूनी मदद,


    Previous Page (Objective Questions Part 1)

    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤