Breaking Updates

सामाजिक अध्ययन ( बहुविकल्पीय प्रश्न : Part - 1 ) डी.एल.एड " चतुर्थ सेमेस्टर "



    बहुविकल्पीय प्रश्न

    अध्याय - 1
     (1857 का स्वाधीनता संग्राम एवं सुधार आन्दोलन)

    1) 1857 के विद्रोह का तात्कालिक कारण था-
    a) चर्बीयुक्त कारतूस का प्रयोग
    b) सैनिकों के साथ भेदभाव ।
    c) क्रान्तिकारियों की गतिविधियाँ
    d) इनमें से कोई नहीं।


    2) 1857 के विद्रोह के सम्बन्ध में ये कथन किसका है- "यह धर्मान्धों का ईसाईयों के विरुद्ध षड़यन्त्र था
    a) एल.आर. रीज
    b) ए.एल. बाशम
    c) वी.के. पाल
    d) मिस्टर सावकर


    3) 1857 के विद्रोह में मध्यम वर्ग की भूमिका रही-
    a) सक्रिय
    b) तटस्थ
    c) अति सक्रिय
    d) सहयोग की



    4) ब्रह्म समाज की स्थापना किस वर्ष की गई थी-
    a) 1928
    b) 1930
    c) 1828
    d) 1820


    5) प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की-
    a) लाला लाजपत राय
    b) बाल गोविन्द
    c) एस.सी. बनर्जी
    d) महादेव गोविन्द रानाडे एवं डा. आत्माराम पाण्डुरंग


    6) बहावी आन्दोलन के प्रवर्तक थे-
    a) शाह वली उल्लाह
    b) शाह मकदूम
    c) शाह खलीक
    d) निजामुद्दीन वली



    7) 'इण्डियन मुस्लिम' पुस्तक के लेखक हैं-
    a) एम हण्टर
    b) डब्ल्यू हण्टर
    c) जे.के. हण्टर
    d) जे. गिलफोर्ड


    8) अहमदिया आन्दोलन के प्रणेता थे-
    a) मिर्जा गुलाम अली
    b) मिर्जा गुलाम अहमद
    c) सर सैय्यद अहमद
    d) मो. नासिर


    9) फराजी आन्दोलन का अन्य नाम था-
    a) शरीयत आन्दोलन
    b) खिलाफत आन्दोलन
    c) इंकलाब आन्दोलन
    d) फराइदी आन्दोलन



    10) भारत का प्रथम स्वाधीनता संग्राम लड़ा गया-
    a) 1857 में
    b) 1947 में
    c) 1959 में
    d) 1950 मे


    11) 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत कहाँ से हुई?
    a) कानपुर से
    b) दिल्ली से
    c) मेरठ से
    d) बैरकपुर से



    12) इलाहाबाद में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?
    a) बेगम हजरत महल
    b) नाना साहब
    c) लियाकत अली
    d) बहादुर शाह जफर



    13) मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किसने किया?
    a) नाना साहब
    c) तात्या टोप
    b) बेगम हजरत महल
    d) अवन्ती बाई


    14) आर्य समाज की स्थापना हुई थी-
    a) 1875 में
    b) 1975 में
    c) 1829 में
    d) 1775 में


    15) राम कृष्ण मिशन की स्थापना हुई थी-
    a) 1829 में
    b) 1775 में
    c) 1975 में
    d) 1897 में



    16) थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना हुई थी-
    a) अमेरिका में
    b) जापान में
    c) भारत में
    d) ब्रिटेन में


    17) अलीगढ़ आन्दोलन का नेतृत्व किया था-
    a) महात्मा गांधी
    b) सर सैय्यद अहमद खाँ
    c) शाह वली उल्लाह
    d) सुभाष चन्द्र बोस


    18) प्रार्थना समाज की स्थापना कहाँ हुई?
    a) दिल्ली
    b) बम्बई
    c) मद्रास
    d) नागपुर



    19) इण्डियन नेशनल कांग्रेस की स्थापना कब हुई ?
    a) 1886 में
    c) 1889 में
    b) 1888 में
    d) 1885 में


    20) कर्जन ने बंगाल विभाजन की घोषणा कब की थी?
    a) 1908 में
    b) 1905 में
    c) 1906 में
    d) 1907 में


    21) 'स्वराज दल' की स्थापना कहाँ हुई थी?
    a) दिल्ली में
    b) इलाहाबाद में
    c) आगरा में
    d) इनमें से कोई नहीं



    22) 'काकोरी के शहीद' नामक पुस्तक के लेखक हैं- (2017BTC)
    a) भगत सिंह
    b) चन्द्रशेखर आजाद
    c) राम प्रसाद बिस्मिल
    d) इनमें से कोई नहीं


    23) 'सत्यार्थ प्रकाश रचना है।-[(Batch-13) 2016, 2018 BTC)
    a) स्वामी दयानन्द सरस्वती की
    b) रामकृष्ण परमहंस की
    c) स्वामी विवेकानन्द की
    d) राजा राममोहन राय की


    24) 'बन्दी जीवन' पुस्तक के लेखक थे- [(Batch-13) 2016 BTC)
    a) भगत सिंह
    b) चन्द्रशेखर आजाद
    c) राजगुरु
    d) सचीन्द्रनाथ सन्याल


    25) स्वतन्त्रता प्राप्ति के समय, पाण्डिचेरी कब्जे में था- [(Batch-13) 2016 BTC]
    a) पुर्तगाल के
    b) इंग्लैण्ड की महारानी के
    c) फ्रान्स के
    d) ईस्ट इण्डिया कम्पनी के

    26) नाना साहब दत्तक पुत्र थे- [(Batch-13) 2016 BTC)
    a) बाजीराव के
    b) रानी लक्ष्मीबाई के
    c) तात्या टोपे के
    d) शिवाजी के


    27) कुँवर सिंह किस राज्य के जमींदार थे-[(Batch-13) 2016 BTC)
    a) बैरकपुर
    b) अवध
    c) बिठूर
    d) जगदीशपुर



    28) संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष थे- [(Batch-13) 2016 BTC]
    a) डा. राजेन्द्र प्रसाद
    b) डा. सच्चिदानन्द सिन्हा
    c) डा. भीमराव अम्बेडकर
    d) इनमें से कोई नहीं


    29) हिन्दुस्तान सामाजिक स्वाधीनता संगठन (Hindustan Socialist Republican Association) गठन किया गया [(Batch-13) 2016 BTC)
    a) चन्द्रशेखर आजाद द्वारा
    b) राम प्रसाद बिस्मिल द्वारा
    c) भगतसिंह द्वारा
    d) राजगुरु द्वारा


    30) "ब्रह्म समाज के संस्थापक थे- [Batch-13) 2017 BTC]
    a) स्वामी विवेकानन्द
    b) राजा राममोहन राय
    c) स्वामी दयानन्द सरस्वती
    d) उपर्युक्त में से कोई नहीं



    31) 'वेदों की ओर लौटो' का नारा किसने दिया- [Batch-13) 2017 BTC
    a) स्वामी दयानन्द सरस्वती
    b) राजा राममोहन राय
    c) रवीद्र नाथ टैगोर
    d) ईश्वर चन्द्र निद्यासागर


    32) जलियांवाला बाग स्थित है-Batch-13) 2017 BTC] )
    a) अमृतसर में
    b) आगरा में
    c) दिल्ली में
    d) कलकत्ता में


    33) लखनऊ में किस महिला नेत्री ने क्रान्तिकारियों का नेतृत्व किया- [(01) 2018 BTC)
    a) बेगम हजरतमाल
    b) रानी लक्ष्मीबाई
    c) रानी अवन्तीबई
    d) इनमें से कोई नहीं



    34) राजाकुँवर सिंह सम्बन्धित थे। [(01) 2018 BTC]
    a) कानपुर से
    b) जगदीशपुर से
    c) रामपुर से
    d) दिल्ली से


    35) स्वामी दयानन सरस्वती ने 'आर्य समाज' की स्थापना की थै-
    a) 1870 ई. में
    b) 1872ई. में
    c) 1875 ई. में
    d) 1880 ई. में



    अध्याय - 2
     (राष्ट्रीय आन्दोलन एवं पूर्ण स्वतंत्रता की मांग)


    1) बंगाल विभाजन की घोषणा हुई थी-
    a) 16 अक्टूबर, 1905
    b) नवम्बर, 1904
    c) दिसम्बर, 1903
    d) उपरोक्त में से कोई नहीं।



    2) जलियांवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ था-
    a) 1915
    b) 1922
    c) 1920
    d) 1919


    3) असहयोग आन्दोलन प्रारम्भ हुआ था-
    a) 1919
    b) 1920
    C) 1922
    d) 1924


    4) चौरी-चौरा घटना कहाँ हुई थी-
    a) गोधरा में
    b) कानपुर में
    c) गोरखपुर में
    d) इलाहाबाद में



    5) स्वराज पार्टी का गठन हुआ-
    a) 1 जनवरी, 1923
    b) 1 फरवरी, 1924
    c) 5 दिसम्बर, 1925
    d) 15 जनवरी, 1920


    6) द्वितीय गोलमेज सम्मेलन आरम्भ हुआ-
    a) 1931 में
    b) 1930 में
    c) 1932 में
    d) 1935 में


    7) भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ हुआ-
    a) 1947
    b) 1946
    c) 1942
    d) 1943



    8) सर्वेन्ट्स सोसाइटी ऑफ इण्डिया का गठन किया-
    a) महात्मा गांधी
    b) सरोजनी नायडू
    c) गोपाल कृष्ण गोखले
    d) पण्डित रमाबाई


    9) 'खिलाफ़त समिति' का गठन हुआ-
    a) 1918 में
    b) 1919 में
    c) 1917 में
    d) 1985 में.


    10) सविनय अवज्ञा आन्दोलन चलाया गया-
    a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी द्वारा
    b) रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा
    c) महात्मा गांधी द्वारा
    d) ए. ओ. ह्यूम द्वारा



    11) कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन हुआ-
    a) 1985 में
    b) 1918 में
    c) 1928 में
    d) 1929 में


    12) 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' कहा था-
    a) सुरेन्द्र नाथ बनर्जी द्वारा ने
    b) रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा ने
    c) सुभाष चन्द्र बोस ने
    d) ए. ओ. ह्यूम ने


    13) सुभाष चन्द्र बोस का जन्म हुआ था-
    a) बंगाल में
    b) उड़ीसा में
    c) बिहार में
    d) पंजाब में



    14) प्रथम गोलमेज सम्मेलन प्रारम्भ हुआ-
    a) 1929 ई0 में
    b) 1930 ई० में
    c) 1931 ई० में
    d) 1932 ई० में


    15) 1929 ई० में हुए कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता की थी-
    a) गोपालकृष्ण गोखले ने
    b) लाला लाजपत राय ने
    c) पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने
    d) महात्मा गांधी ने


    16) महात्मा गांधी की मृत्यु हुई थी-
    a) 1947 ई० में
    b) 1948 ई० में
    c) 1949 ई0 में
    d) 1950 ई० में



    17) भारत को स्वतन्त्रता प्राप्त हुई-
    a) 15 अगस्त 1947 को
    b) 15 अगस्त 1948 को
    c) 15 अगस्त 1946 को
    d) 15 अगस्त 1945 को


    18) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता की- (2017BTC)
    a) व्योमेश चन्द्र बनर्जी ने
    b) दादा भाई नौराजी ने
    c) गोपाल कृष्ण गोखले ने
    d) बाल गंगाधर तिलक ने


    19) कैबिनेट मिशन भारत आया (2017BTC)
    a)1945 ई.
    b) 1946 ई.
    c) 1947 ई.
    d) 1948 ई.



    20) 'भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस' की स्थापना हुई- [Batch-13) 2017 BTC]
    a) 1880 ई. में
    b) 1884 ई. में
    c) 1885 ई. में
    d) 1858 ई. में


    21) गरम दल के प्रमुख नेता कौन थे-[Batch-13) 2017 BTC]
    a) गोपाल कृष्ण गोखले
    b) लोकमान्य तिलक
    c) फिरोजशाह मेहता
    d) दादाभाई नौरोजी


    22) गाँधी-इरविन समझौता हुआ- [(Batch-13) 2017 BTC]
    a) 1931 ई. में
    b) 1936 ई. में
    c) 1929 ई. में
    d) 1940 ई. में



    23) 'साइमन कमीशन' ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की- [(01) 2018 BTC]
    a) 1922 ई. में
    b) 1924 ई. में
    c) 1928 ई. में
    d) 1930 ई. में


    24) राष्ट्र. मेरा धर्म है, जन सेवा मेरी पूजा' मिशन था। [(01) 2018 BTC]
    a) विपिनचन्द्र पाल का
    b) गोपालकृष्ण गोखले का
    c) लाला लाजपत राय का
    d) पं. जवाहर लाल नेहरू का


    25) 'देशबन्धु' कहे जाते थे। [(01) 2018 BTC]
    a) चितरंजन दास
    b) मदनमोहन मालवीय
    c) सुभाषचन्द्र बोस
    d) मोतीलाल नेहरू



    26) भारत के प्रथम उपप्रधानमन्त्री थे- [(01) 2018 BTC]
    a) बी.आर. अम्बेदकर
    b) सरदार बल्लभ भाई पटेल
    c) गोविन्द बल्लभ पन्त
    d) सी.राजगोपालचारी

    अध्याय - 3
     (जलवायु एवं मौसम तथा भारत के प्राकृतिक प्रदेश)


    1) "जलवायु किसी स्थान विशेष की दीर्घकालीन मौसम की दशाओं के विवरण को सम्मिलित करती
    है।' यह परिभाषा किसकी है?
    a) मोंक हाउस
    b) कोप एवं दि लांग
    c) कोप
    d) दि लांग.


    2) धरातल पर ताप का वितरण किसके अनुसार होता
    a) अक्षांश
    b) देशान्तर
    c) उपर्युक्त दोनों
    d) इनमें से कोई नहीं



    3) किस प्रकार की मिट्टी ऊष्मा को अधिक तीव्रता से अवशोषित करती है?
    a) जलोढ़ मिट्टी
    b) काली मिट्टी
    c) उपर्युक्त दोनों
    d) कोई नहीं


    4) तापमान का अवशोषण एवं निस्सरण शीघ्रता सेहोता है-
    a) जलोढ़ मिट्टी
    b) काली मिट्टी
    c) बलुई मिट्टी में
    d) दोमट मिट्टी


    5) भारत का क्षेत्रफल है-
    a) 32,22,111 वर्ग किलोमीटर
    b) 41,00,000 वर्ग किलोमीटर
    c) 30,23,222 वर्ग किलोमीटर
    d) 32,87,263 वर्ग किलोमीटर



    6) विश्व के बड़े आकार वाले देशों में भारत का स्थान है-
    a) आठवाँ
    b) पांचवाँ
    c) नौवाँ
    d) सातवाँ


    7) विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन सी है?
    a) माउण्ट एवरेस्ट
    b) कंचनजंघा
    c) नंदा देवी
    d) नंगा पर्वत


    8) अल्पाइन चारागाह को उत्तराखंड में क्या कहा जाता है।
    a) 'बुग्याल या पयार
    b) 'मर्ग'
    c) सोनमर्ग
    d) गुलमग



    9) शिवालिक के निचले भाग को कहते हैं।
    a) धरातल
    b) तराई
    c) दलदल
    d) इनमें से कोई नहीं


    10) उत्तर के पर्वतीय भाग में चावल की कृषि किस प्रकार का खेत बनाकर की जाती है?
    a) मैदानी खेत
    b) सामान्य खेत
    c) सीढ़ीनुमा खेत
    d) स्थानान्तरित कृषि


    11) बांगर प्रदेश को और किस नाम से जाना जाता है?
    a) ऊसर
    b) पथरीली जमीन
    c) भूड़
    d) खादर



    12) गुजरात से गोवा तक का तटीय मैदान कहलाता है।
    a) कोंकण तट
    b) मालाबार तट
    c) कयाल
    d) कोरोमण्डल तट


    13) मानवीय सभ्यता के विकास में सर्वाधिक महत्त्वपूर्णकारक माना जाता है-
    a) तापमान
    b) जलवायु
    c) वायुदाब
    d) परिस्थिति


    14) वायुमण्डल की अल्पकालीन दशा कहलाती है-
    a) जलवायु
    b) ऋतु
    c) मौसम
    d) उपर्युक्त सभी



    15) जलवायु शब्द की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?-
    a) क्लिमा
    b) क्लाइमा
    c) क्लिनो
    d) क्लाइनो


    16) जलवायु में जल शब्द का व्यापक अर्थ है-
    a) वायुमण्डलीय आर्द्रता
    b) वर्षा
    c) सतही जल
    d) भूमिगत जल


    17) क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व में भारत का कौन सा स्थान है?
    a) पाँचवां
    b) सातवां
    c) दसवां
    d) बारहवां



    18) भारत को कितने प्राकृतिक भागों में विभक्त किया जा सकता है-
    a) 4
    b) 10
    c) 12
    d) 15


    19) भाभर और तराई किस प्राकृतिक प्रदेश के उपविभाग हैं-
    a) उत्तर का पर्वतीय भाग
    b) मध्यवर्ती मैदानी भाग
    c) दक्षिणी पठारी भाग
    d) तटीय मैदानी व द्वीप समूह


    20) लुधियाना क्यों प्रसिद्ध है-
    a) नमक उत्पादन के लिए
    b) होजरी के लिए
    c) पेट्रोलियम उत्पादन
    d) इनमें से कोई नहीं



    21) भारत सरकार द्वारा प्रदेश की दस नई आदिवासी जातियों को अनुसूचित जनजातियों के रूप में सूचीबद्ध किया गया-
    a) 2004 से
    b) 2003 से
    c) 2001 से
    d) 2002 से


    22) शीत ऋतु में भारत के किस राज्य में वर्षा होती है-(2017 BTC)
    a) गुजरात में
    b) बंगाल में
    c) कर्नाटक में
    d) तमिलनाडु में


    23) मौसम कैसे बनता है-[(Batch-13) 2016 BTC]
    a) पृथ्वी के परिक्रमण (Revolution) के कारण
    b) पृथ्वी के घूर्णन के कारण
    c) उदग्र से 23 1/2°अंश पर धुरी के झुकाव के कारण
    d) क्षैतिजः से 66 1/2० अंश पर धुरी के झुकाव के कारण



    24) किस राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र के सबसे कम भाग पर वनों का विस्तार पाया जाता है- [(Batch-13) 2016 BTC]
    a) गुजरात
    b) हरियाणा
    c) राजस्थान
    d) बिहार


    25) देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर पाया जाने वाला वन है-[(Batch-13) 2016 BTC]
    a) आर्द्र मानसूनी वन
    c) उष्णार्द्र पतझड़ वन
    b) उष्णार्द्र सदाबहार वन
    d) दलदली वन -


    26) ओडिशा में कौन सा बंदरगाह रिथत है-[Batch-13) 2017 BTC]
    a) पारादीप
    c) तूतीकोरिन
    b) हल्दिया
    d) इनमें से कोई नहीं



    27) चाय उत्पादक राज्य है- [Batch-13) 2017 BTC]
    a) बिहार
    b) राजस्थान
    c) असम
    d) मध्य प्रदेश


    28) नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है ?[Batch-13) 2017 BTC]
    a) सीमेण्ट
    c) हथकरघा
    b) उर्वरक
    d) अखबारी कागज


    29) किसी स्थान पर लम्बे समय तक पाई जाने वाली मौसमी दशाओं को कहते हैं-[2018 BTC]
    a) मौसम
    b) जलवायु
    c) ऋतु
    d) मानसून


    30) 'सुनामी' घटना घटित हुई-[2018 BТC]
    a) 1999 ई. में
    c) 2004 ई. में
    b) 2001 ई. में
    d) 2005 ई. में


    Next Page (Objective Questions Part 2)

    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤