Breaking Updates

विज्ञान - ( बहुविकल्पीय प्रश्न - Part - 2 ) डी.एल.एड " चतुर्थ सेमेस्टर " 2020

बहुविकल्पीय प्रश्न

अध्याय - 4
स्थिर विद्युत आवेश तथा विद्युत धारा 

1) विद्युतीकरण के लिए उत्तरदायी है-
a) इलेक्ट्रॉन
b) प्रोटॉन
c) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं


2) विद्युत आवेश का मात्रक कहलाता है-
a) कूलॉम
b) एम्पियर
c) वॉट
d) ओम


3) विद्युत ऊर्जा का यान्त्रिक ऊर्जा में रूपान्तरण का उदाहरण है-
a) मिक्सी
b) बल्ब, हीटर
c) प्रेस
d) उपरोक्त सभी।



4) किसी परिपथ में धारा का प्रवाह सदैव एक ही दिशा में होता है, तो उसे कहते है-
a) दिष्ट धारा
b) विद्युत सेल
c) प्रत्यावर्ती धारा
d) कोई नहीं


5) ऐबोनाइट की छड़ को रेशम से रगड़ने पर छड़ हो जाती है-
a) धन आवेशित
b) ऋण आवेशित
c) दोनों आवेश
d) कोई आवेश नहीं


6) आवेश कितने प्रकार के होते हैं-
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार



8) शुष्क सेल में जस्ते का पात्र होता है जिसमें भरा होता है-
a) कार्बन
b) सिलिकॉन
c) जर्मेनियम
d) अमोनियम क्लोराइड


9) किरा सेल को पुनः आवेशित किया जा सकता है-
a) सीसा संचायक सेल 
b) वोल्टीय रोल
c) शुष्क सेल
d) डेनियल सेल


10) प्रतिरोध का मात्रक होता है-
b) ओम
a) वोल्ट
c) एम्पियर
d) कोई नहीं



11) निम्नवत् में से दिष्ट-धारा का प्रयोग करते है-(2018 BTC)
a) पंखा
b) टार्च
c) टी.वी.
d) कूलर

12) निम्नवत् में से वह युक्ति जिसके द्वारा रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदल जाता है-
b) सेल
c) जनरेटर
d) उपर्युक्त सभी
a) मोटर


13) काँच की छड़ को रेशम से रगड़ने पर छड़ में आवेश आ जाता है- (2016 BTC)
a) धन आवेश
b) ऋण आवेश
c) दोनों आवेश 
d) कोई आवेश नहीं



14) विद्युत बल्ब में तन्तु किस धातुं का बना होता है? (2018 BTC)
a) टंग्स्टन
b) सिल्वर
c) एल्युमीनियम
d) चाँदी

अध्याय - 5
चुम्बकत्व


1) चुम्बकीय पदार्थ है- (2018 BTC)
a) लोहा
b) रबड़
c) ताँबा
d) पीतल


2) चुम्बक का आकर्षण बल सबसे अधिक होता है-
A) चुम्बक के मध्य बिन्दु पर
b) चुम्बक के दोनों सिरों पर
c) चुम्बक के किसी एक सिरे पर
d) चुम्बक के सिरों से कुछ दूरी पर


3) निम्नलिखित में से किसमें विद्युत चुम्बक का उपयोग नहीं होता है-
a) पंखा
b) विद्युत घंटी
c) टेलीफोन
d) विद्युत हीटर


4) चुम्बकीय प्रभाव आर-पार नहीं निकल पाता है-
a) लोहे की चादर से 
b) कागज से
c) लकड़ी के तख्ते से 
d) उपर्यक्त सभी


5) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है-
a) चुम्बक के समान ध्रुवों में आकर्षण होता है।
b) चुम्बक के ध्रुवों को एक दूसरे से अलग नहीं कर सकते c) चुम्बक का सही परीक्षण आकर्षण है।
d) कोई नहीं



6) अचुम्बकीय पदार्थ है-(2017 BTC)
a) निकिल
c) कोबाल्ट
b) लोहा
d) सोना


7) चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है-(2017 BTC)
a) स्थिर विद्युत आवेश से
b) केवल विद्युत धारा से
c) केवल दण्ड-चुम्बक से
d) दण्ड-चुम्बक तथा विद्युत धारा दोनों से


8) चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है-
a) वेबर
b) गॉस
c) टेस्ला
d) कूलॉम



9) अनुचुम्बकीय पदार्थ है-
a) सोडियम
c) मैंगनीज,
b) एल्युमिनियम
d) ये सभी


10) विषुवत् रेखा पर नमन कोण होता है-
a) शून्य
b) 90 डिग्री
c) 180 डिग्री
d) 45 डिग्री

अध्याय - 6
रक्त एवं उससे सम्बन्धी रोग


1) मनुष्य शरीर में रक्त की मात्रा होती है 
a) 5 से 6 लीटर
b) 7 से 8 लीटर
c) 4 से 7 लीटर
d) 3 से 4 लीटर


2) रक्त समूह की खोज किसने की थी 
A) लैडस्टीनर
b) ब्राउन
c) विलियम हार्वे
d) इनमें से कोई नहीं 




3) रुधिर का तरल भाग है-
a) प्लाज्मा
b) प्लेटलेट्स
c) हीमोग्लोबिन
d) लिम्फोसाइट्स


4) Rh कारक है.
a) अधिषाणु
c) प्रतिरक्षी
b) प्रतिजन
d) प्लाज्मा


5) शरीर में आए हुए हानिकारक जीवाणुओं को कौन-सी रुधिर कणिकाएँ समाप्त करती हैं-
a) प्लेटलेट्स
b) लाल रुधिर कणिका
c) श्वेत रुधिर कणिका
d) हीमोग्लोबिन



6) रुधिर आधान में कौन-सा रुधिर सर्वग्राही है-
a) A
b) AB
c) B
d) O


7) रुधिर देने वाले व्यक्ति को कहते हैं-
a) दाता
b) ग्राही
c) a व b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं


8) ताजे जमे हुए प्लाज्मा को -25°C के तापमान पर कितने महीनों तक संग्रहित किया जा सकता है-
a) 8 महीने
b) 12 महीने
c) 10 महीने
d) 6 महीने



9) श्वेत रक्त कणिकाओं का जीवनकाल होता है-
a) 24-30 घण्टे
b) 10 घण्टे
c) 18-22 घण्टे
d) उपर्युक्त सभी


10) रुधिर कणिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं-
a) दो
b) तीन
c) चार
d) इनमें से कोई नहीं


11) लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण होता है- [2017, 18 BTC]
a) यकृत में
b) मस्तिष्क में
c) अस्थि मज्जा
d) प्लाज्मा में



12) रुधिर का थक्का बनाने वाली रुधिर कणिका का नाम है- [2016 BTC]
a) लाल रूधिर कणिका
c) श्वेत रूधिर कणिका
b) रुधिर कणिकाएँ
d)इनमें से कोई नहीं


13) डेंगू रोग में प्रमावित होती है- [(Batch-13) (2017 BTC)]
a) आर.बी.सी.
b) डब्लू.बी.सी.
c) प्लेटलेट्स
d) प्लाज्मा


14) AIDS रोग फैलता है-
a) परजीवी द्वारा
c) सूक्ष्म जीवाणु द्वारा
b) विषाणु द्वारा
d) इनमें से कोई नहीं



15) एड्स नहीं फैलता है-
a) छींकने से
c) मच्छर से
b) खाने-पीने से
d) इन सभी से


16) रक्त सम्बन्धी बीमारी है-
a) हिपेटाइटिस
b) एड्स
c) पॉलीसिथेमिया
d) उपर्युक्त सभी


17) हिपेटाइटिस-बी एक रोग है-
a) विषाणु संक्रामक
b) जीवाणु संक्रामक
c) a व b दोनो
d) इनमें से कोई नहीं



18) HIV श्वेत रूधिर कणिकाओं में प्रवेश कर इन्हें कर देता है-
a) विखण्डित
b) नष्ट
c) वृद्धि
d) उपरोक्त सभी

19) एड्स रोगी में अधिक होता है- [(Batch-13) (2017 BTC)]
a) निमोनिया
b) सेप्टीसीमिया
c) आर्थाइटिस
d) डिप्थीरिया


[Part -1] = > Click Here

No comments

Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤