शांति शिक्षा एवं सतत् विकास - ( बहुविकल्पीय प्रश्न - Part - 1 ) डी.एल.एड " चतुर्थ सेमेस्टर " 2020
बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय - 1
शांति शिक्षा एवं भारतीय जीवन मूल्य
1)'शांति-शिक्षा' के लिए आवश्यक है- [(Batch-13) 2016 ВТС)]a) अलग से कक्षा की व्यवस्था
b) समस्त विषयों की कक्षा में दी जा सकती है।
c) हिन्दी विषय की कक्षा उपयुक्त होगी।
d) संस्कृति विषय की कक्षा उपयुक्त होगी
2) शांति के लिए शिक्षा नैतिक विकास के साथ उन मूल्यों दृष्टिकोण और कौशलों के पोषण पर बल देती है, जो सामंजस्य बैठाने के लिए आवश्यक है-[(Batch-13) 2016 BTC]
a) प्रकृति और मानव-जगत के बीच
b) विद्यालय और समुदाय के बीच
c) प्रधानाध्यापक और शिक्षक के बीच
d) शिक्षक और बच्चों के बीच
3) निम्नांकित में से कौन शांति अभिवृत्ति नहीं है - (2016 BTC)
a) न्याय
b) अहिंसा एवं करुणा
c) मस्तिष्क का खुलापन
d) हिंसा एवं विवाद
4) सम्प्रेषण कौशल के चरण है -
a) प्रस्तुतीकरण
b) सक्रिय श्रवणता
c) समझौता वार्ता
d) ये सभी
5) मूल्य वह है जो मानव इच्छाओं की तुष्टि करें । कथन है-
a) डी.एच. पारकर
b) ओटाव
c) ऑगबर्न
d) जे. काने
6) वैयक्तिक कौशल के चरण है-
a) आत्मानुशासन
b) सहयोग
c) अनुकूलन
d) ये सभी
7) समाज के सदस्यों के मध्य होने वाली सामाजिक अन्तक्क्रिया को कितने आधारों पर वर्गीकृत किया
जाता है-
a) पाँच
b) दो
c) सात
d) दस
৪) जीवन में शांति हेतु उपाय है -
a) उचित शिक्षा तंत्र
c) उचित समाजीकरण
b) पाठ्य-सहगामी क्रियाएँ
d) ये सभी
9) Value शब्द का उद्भव किस भाषा से हुआ है-
a) लैटिन भाषा
c) अंग्रेजी भाषा
b) फ्रेंच भाषा
d) कोई नहीं
10) शांति के लिए छात्रों में किन कौशलों का होना आवश्यक है-
a) सम्प्रेषण कौशल
b) चिंतन कौशल
c) वैयक्तिक कौशल
d) ये सभी
11) जीवन शैली में परिवर्तन के परिणामस्वरूप विकसित मूल्य है-
a) वैज्ञानिक मूल्य
b) पर्यावरणीय मूल्य
c) दोनों
d) कोई नहीं
12) तनाव-प्रबन्धन की तकनीक नहीं है- (2018 BTC)
a) सामाजिक सरोकार
b) व्यायाम करना ।
c) परिस्थितियों के साथ सामन्जस्य स्थापित करना।
d) सदैव चिन्ताग्रस्त रहना ।
अध्याय - 2
व्यक्तित्व एवं सामाजिक विकास
1) Habit शब्द की उत्पत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है-
a) Habitus
b) Habere
c) दोनों
d) कोई नहीं
2) सी. एल. हल का आदत सम्बन्धी सिद्धान्त का सूत्र है-
a) SER = f (SHR) x (D)
b) f (SHR) = SER x (D)
c) (D) = f (SHR)x SER
d) कोई नहीं
3) चिड़चिड़े एवं सामाजिक उत्तरदायित्व से दूर रहने वाले स्वभाव के बालक होते हैं-
a) पिकनिक
b) एथलेटिक
c) डायसप्लास्टिक
d) एस्थेनिक
4) समाज के सदस्यों के मध्य होने वाली सामाजिक अन्तक्क्रिया को कितने आधारों पर वर्गीकृत किया जाता है-
а) पांच
b) दो
c) सात
d) दस
5) जीवन में शान्ति हेतु उपाय है-
a) उचित शिक्षा तंत्र
b) पाठ्य-सहगामी क्रियाएँ
c) उचित समाजीकरण
d) ये सभी
6) स्वभाव निर्धारण के कितने तत्त्व है -
a) पांच
b) दो
c) सात
d) दस
7) फिलिय रोचेन ने 5 साल के बालकों में आत्म जागरूकता के कितने स्तर बंताए है-
a) पाँच
b) दो
c) दस
d) कोई नहीं
৪) आत्म जागरूकता का प्रकार है-
a) सामान्य
b) वैयक्तिक
c) दोनों
d) कोई नहीं
9) Principles of Psychology पुस्तक है
a) विलियम जेम्स
b) थार्नडाइक
c) दोनों
d) कोई नहीं
10) आदत के सात प्रकार किसने बताए है-
a) विलियम जेम्ब
b) वाटसन
c) ऑलपोर्ट
d) वैलेन्टाइन
11) "आदत विशिष्ट परिस्थितियों में स्वचालित अनुक्रिया है। यहं कथन है-(2016 ВТC)
a) चैपलिन का
b) जेम्स डेवर का
c) वुडवर्थ का
d) आत्मानन्द मिश्र का
12) "वस्तुनिष्ठ आत्म-जागरूकता के सिद्धान्त नामक पुस्तक किसने लिखी।
a) चैपलिन का
b) जेम्स डेवर का
c) ड्यूवाल और विकलैण्ड
d) आत्मानन्द मिश्र का
अध्याय - 3
संबंधो की अन्तवैयाक्तिक समझ
1) आक्रामकता शब्द लैटिन भाषा के किस शब्द से बना है-
a) ऐग्रेसियो (Aggressio)
c) दोनों
b) ऐग्रेसन (Aggression)
d) कोई नहीं
2) चरित्र आदतों का पुंज है।" यह कथन है -
a) सैमुअल स्माइल्स
b) डमविले
c) कार्टर वी. गुड
d) एस. मुनरो
3) चरित्र विकास के स्तर हैं-
a) मूल प्रवृत्यात्मक
b) पुरस्कार एवं दण्ड
c) सामाजिकता
d) सभी
4) Moral किस शब्द से बना है-
a) मोरेस
b) रीति
c) रिवाज
d) कोई नहीं
5) प्रो. जॉनसन ने समाजीकरण के कितने स्तरों का उल्लेख किया है-
a) सात
b) चार
c) पाँच
d) आठ
6) समाजीकरण समाज के नियमों के अनुसार सीख की प्रक्रिया है। यह कथन है-
a) फिशर
b) न्यूमेयर
c) रॉस
d) जॉनसन
7) नैतिक व्यवहार के प्रतिरूप हैं-
a) नैतिक व्यवहार का विकास
b) नैतिक प्रत्ययों का विकास ।
c) दोनों
d) कोई नहीं
8) समाजीकरण का प्रमुख अभिकरण है-
a) परिवार
b) पड़ोस
c) समुदाय
d) ये सभी
9) समाजीकरण की विशेषता है-
a) अधिगम की प्रक्रिया
b) स्व का विकास
c) दोनों
d) कोई नहीं
10) चरित्र विकास का स्तर हैं-
a) मूल प्रवृत्यात्मक
b) नैतिक व्यवहार
c) नैतिक प्रत्यय
d) कोई नहीं
11) बच्चों को सुयोग्य नागरिक बनाया जा सकता है- [(Batch-13) 2016 BTC]
a) गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण द्वारा
b) नैतिकता का पाठ पढ़ाने से
c) सद्गुणों के विकास से
d) उच्च कोटि की प्रार्थना कराकर
12 ) मनोविज्ञान में व्यवहारवाद का प्रारम्भ किस द्वारा 1913 में जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय में किया गया?
a) बी.एफ. स्किनर
b) एडवर्ड
c) जे.बी. वाटसन
d) क्लार्क हुल
13) व्यवहारवाद के प्रमुख प्रवर्तक माने गए-
a) जॉन ब्राड्स वाटसन
b) एडवर्ड हुदरी
c) क्लार्क हुल
d) बी.एफ. स्किनर
14) अगर हम विश्व को वास्तविक शांति का पाठ पढ़ाना चाहते हैं, तो हमें शुरूआत बच्चों से करनी होगी। यह परिभाषा किसकी है?
a) मारिया माण्टेसरी
b) महात्मा गाँधी
c) रॉस
d) टैगोर
15) "समस्त शिक्षा शांति के लिए ही है । "यह परिमाषा किसकी है?
a) मारिया माण्टेसरी
b) महात्मा गाँधी
c) टैगोर
d) विवेकानन्द
16) व्यवहारवाद का सिद्धान्त है-
a) स्मृति प्रतिमाएँ
b) उद्दीपक
c) अनुक्रिया
d) ये सभी
17) क्लासिकल व्यवहारवाद का सूत्र है-
a) S →R
b) R→S
с) S = R
d) कोई नहीं
18) 'कार्यक्रमित सीखना' (प्रोग्राम्ड लर्निग) विधि किसने प्रतिपादित की-
a) वाटसन
b) थार्नडाइक
d) ये सभी
c) स्किनर
19) व्यवहारवाद की रीढ़ और मनोंविज्ञान का मूल आधार है-
a) उद्दीपनों का अध्ययन
b) स्मृतिय का अध्ययन
c) अनुक्रियाओं का अध्ययन
d) कोई नहीं
20) वाटसन ने व्यवहारवाद के लिए किसको महत्त्वपूर्ण माना है-
a) उद्दीपन
b) अनुक्रिया
c) उद्दीपन एवं अनुक्रिया दोनों-
d) कोई नही
अध्याय - 4
हिंसा कारण एवं निवारण
1) हिंसा शब्द की उत्पत्ति किस धातु से हुई है?
a) हिंस्
c) हंस
b) हिस्
d) कोई नहीं
2) अंग्रेजी के. (Caste) शब्द की व्युत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है?
a) लैटिन भाषा
b) फ्रेंच भाषा
c) पुर्तगाली भाषा
d) हिन्दी भाषा
3) "निर्घनता का तात्पर्य सम्पत्ति तथा सामग्रियों के अर्थ में अपेक्षाकृत निम्न जीवन-स्तर से है। यह कथन है-
a) मैक्स वेबर
b) रेबर एवं रेबर
c) जे.एच. हट्टन
d) सी.कूले
4) मीडिया के प्रकार होते हैं-
a) मुद्रित सामग्री
b) इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
c) दोनों
d) कोई नहीं
5) विवादों का शांतिपूर्वक हल किया जा सकता है-
a) समझौते द्वारा
b) न्यायालय द्वारा
c) बातचीत द्वारा
d) ये सभी
6) जाति एक बन्द प्रस्थिति-समूह है।" किसने कहा है?
a) मैक्स वेबर
b) रेबर एवं रेबर
c) जे.एच. हट्टन
d) सी.कूले
7) लिंग कितने प्रकार के होते है?
a) चार
b) तीन
c) दो
d) सात
৪) जाति एक बन्द वर्ग है" किसने कहा है?
a) मैक्स वेबर
b) सी.कूले
c) मजूमदार एवं मदान
d) रेबर एवं रेबर
[Part - 2] => Click Here
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤