विज्ञान - ( बहुविकल्पीय प्रश्न - Part - 1 ) डी.एल.एड " चतुर्थ सेमेस्टर " 2020
बहुविकल्पीय प्रश्न
अध्याय - 1
जैव विकास एवं पारिस्थितिकी तंत्र
(a) डार्विन द्वारा
(b) ग्रेगर जॉन मेण्डल द्वारा
(c) जगदीश चन्द्र बोस द्वारा
(d) लैमार्क द्वारा
(2) पारिस्थितिकीय विशेषताओं के आधार पर पिरामिड कितने प्रकार के होते हैं?
a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
(3) मनुष्य में अवशेषी अंग कौन से थे-
a) निमेषक पटल
b) त्वचा पर बाल
c) पूँछ
d) उपरोक्त सभी
(4) निओपिलाइन जीव में गुण पाए जाते हैं-
a) मोलस्का
b) एनिलिडा
c) a और b
d) कोई नहीं
(5) लैमार्क के विकास के सिद्धान्त को किस नाम से जानते हैं-
a) लेन्ज के नियम
b) अंगों की व्याख्या
c) उपार्जित लक्षणों की वंशागति
d) लैमार्क लक्षण
(6) वह क्षेत्र जिसमें जीवाश्मों का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है-
a) खगोल शास्त्र
b) जीव विज्ञान
c) भौतिक विज्ञान
d) जीवाश्म विज्ञान
(7) विषाणु तथा युग्लीना दोनों हैं-
a) कीट
b) संयोजी जीव
d) प्राणी
c) जन्तु
(8)प्राणियों का अपने इर्द-गिर्द कार्बनिक अकार्बनिक पर्यावरण के सम्पूर्ण सम्बन्ध को कहा जाता है-
a) तंत्रिका तन्त्र
b) असंतुलन
c) पारिस्थितिकी तन्त्र
d) कोई नहीं
(9) पौधों एवं जन्तुओं के बीच की कड़ी है-
a) वाइरस
b) अमीबा
c) युग्लीना
d) क्लेमाइडोमोनॉस
(10) समरूप अंग है-
a) रचना के समान
b) कार्य विहीन
c) कार्य में समान
d) कार्य एवं रचना दोनों में समान
(11) खाद्य कड़ी का सही क्रम है-
a) घास-हिरन- भेडिया-शेर
b) घास-साँप - हिरन - कीड़ा
c) aव b दोनों
d) उपर्युक्त सभी
(12) पारिस्थितिकी पिरामिड का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था-
a) ओडम
b) चार्ल्स ऐल्टन
c) लिंडमैन
d) कोई नहीं
(13) सर्वप्रथम मानव वान बेयर (Von Baer) ने 1827 में का प्रतिपादन किया।
a) बायोजेनेटिक नियम
b) न्यूटन नियम
c) किरचॉफ नियम
d) कोई नहीं
(14) निओपिलाइना में ऐनिलिडा एवं दोनों संघों के लक्षण पाये जाते हैं।
b) मोलस्का
d) कोई नहीं
a) कीट
c) पक्षी
(15) ऐसे जन्तु जो पौधों और जन्तु दोनों का भक्षण करते हैं, कहलाते है-
a) शाकाहारी जन्तु
b) माँसाहारी जन्तु
c) सर्वाहारी जन्तु
d) कोई नहीं
(16) पौधों एवं जन्तु के मध्य की कड़ी है- (2018 BTC)
a) अमीबा
b) युग्लीना
c) वाइरस
d) क्लेमाइडोमोनास
उत्तर—(b)
अध्याय - 2
खनिज एवं लवण
(1) पिग आयरन कहलाता है?
a) कच्चा लोहा
b) ठोस लोहा
c) सोना
d) एल्युमिनियम
(2) ऐसी धातु जो सामान्य तापमान पर द्रवीय अवस्थामें रहती है?
a) निकिल
b) सोना
c) पारा
d) गैलियम
(3) धातु के प्रमुख गुण हैं?
a) कठोरता
b) धात्विक चमक
c) लचीलापन
d) इनमें से सभी
(4). किसी शुद्ध धातु को उसके अयस्क से प्राप्त करने की सम्पूर्ण विधि कहलाती है?
a) धातुकर्म
b) सान्द्रण
c) निस्तापन
d) भर्जन
(5) धातुएँ, वायु में उपस्थित ऑक्सीजन से क्रिया करके ऑक्सीकृत होकर अपने सतह पर एक परत बना देती है जिससे वह धीरे-धीरे नष्ट हो जाती हैं।इस क्रिया को कहते हैं?
a) ऑक्सीकरण
b) अपचयन
c) संक्षारण
d) इनमें से कोई नहीं
(6) निम्नलिखित वस्तुओं में कौन-सी वस्तु संक्षारित हो सकती है?
a) लकड़ी की मेज
b) स्टील की कुर्सी
c) खुले स्थानों पर रखी लोहे की छड़
d) तेल लेपित लोहे की छड़
(7) बॉक्साइट अयस्क है-
a) सोडियम
c) एल्युमीनियम
b) लोहा
d) कॉपर
(8) धातुओं का गलनांक तथा क्वथनांक बिन्दु से होता है
a) बहुत ज्यादा
b) बराबर
c) कम
d) कोई नहीं
(9) निम्नलिखित में से सान्द्रण विधि नहीं है-(2016 BTC)
a) फेन प्लवन विधि
b) चुम्बकीय पृथक्करण विधि
c), निस्तापन विधि
d) गुरूत्वीय पृथक्करण विधि
10) सोना प्रमुखतः किस राज्य में पाया जाता है?[(Batch-13) 2017 BTC]
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) मध्य प्रदेश
d) कर्नाटक
अध्याय - 3
आवर्त सारणी
(1) अष्टक नियम दिया-
a) मेण्डलीफ ने
b) आइजैक ने
c) इनमें से कोई नहीं।
d) न्यूलैंण्ड ने
2) मेण्डलीफ ने आवर्त नियम कब दिया।
a) 1869 में
b) 1872 में
c) 1897 में
d) 1843 में
(3) निम्न में से किसमें सबसे प्रबल विद्युत ऋणात्मक होती है ?
a) AL
b) F
c) S
d) Si
(4) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास आधार पर कार्बन की सयोजकता है-
a) 1
b) 4
c) 2
d) 7
(5) आवर्त सारणी में वर्ग की संख्या होती है-
a) 9
b) 12
c) 7
d) 18
(6) कार्बन डाई ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र है-
a) NaOH
b) H2SO4
c) CaO
d) CO2
(8) d-block में तत्वों की संख्या है-
a) 13
b) 18
c) 40
d) 0
(9) किसी आवर्त में दाएं से बाएं ओर बढ़ने पर-
a) आयनिक त्रिज्या घटती है
b) सुचालकता घटती है
c) घनत्व घटता है
d) धात्विकता बढती है
10) परमाणु क्रमांक 17 वाले तत्व का आवर्त सारणी में स्थान है-
a) VII आवर्त VII वर्ग
b) III आवर्त VII वर्ग
c) IV आवर्त VII वर्ग
d) ॥ आवर्त VI वर्ग
11) आधुनिक आवर्त सारणी का आधार है-
a) परमाणु भार
b) परमाणु क्रमांक
c) संयोजकता
d) रासायनिक क्रियाशीलता
12) द्वितीय आवर्त में तत्वों की संख्या होती है-
a) 2
b) 10
c) 8
d) 18
13) निम्न में अम्लीय ऑक्साइड है-
a) AL2O3
b) K2O
c) MgO
d) P2O2
14) निम्नलिखित में क्षारीय धातु है-
a) Na
b) Be
c) Al
d) Zn
15) आर्वत सारणी में किसी समूह में ऊपर से नीचे जाने पर- (2016 BTC)
a) आयनिक त्रिज्या घटती जाती है।
b) सुचालकता घटती जाती है।
c) घनत्व घटता जाता है।
d) धात्विकता बढ़ती जाती है।
16) कैलियम (Kalium) किस तत्व का लैटिन नाम है? (Batch-13) 2017 BTC)
a) सोडियम
b) पोटैशियम
c) एल्युमिनियम
d) कैल्शियम
a) मेण्डलीफ ने
b) आइजैक ने
c) इनमें से कोई नहीं।
d) न्यूलैंण्ड ने
2) मेण्डलीफ ने आवर्त नियम कब दिया।
a) 1869 में
b) 1872 में
c) 1897 में
d) 1843 में
(3) निम्न में से किसमें सबसे प्रबल विद्युत ऋणात्मक होती है ?
a) AL
b) F
c) S
d) Si
(4) इलेक्ट्रॉनिक विन्यास आधार पर कार्बन की सयोजकता है-
a) 1
b) 4
c) 2
d) 7
(5) आवर्त सारणी में वर्ग की संख्या होती है-
a) 9
b) 12
c) 7
d) 18
(6) कार्बन डाई ऑक्साइड का रासायनिक सूत्र है-
a) NaOH
b) H2SO4
c) CaO
d) CO2
(8) d-block में तत्वों की संख्या है-
a) 13
b) 18
c) 40
d) 0
(9) किसी आवर्त में दाएं से बाएं ओर बढ़ने पर-
a) आयनिक त्रिज्या घटती है
b) सुचालकता घटती है
c) घनत्व घटता है
d) धात्विकता बढती है
10) परमाणु क्रमांक 17 वाले तत्व का आवर्त सारणी में स्थान है-
a) VII आवर्त VII वर्ग
b) III आवर्त VII वर्ग
c) IV आवर्त VII वर्ग
d) ॥ आवर्त VI वर्ग
11) आधुनिक आवर्त सारणी का आधार है-
a) परमाणु भार
b) परमाणु क्रमांक
c) संयोजकता
d) रासायनिक क्रियाशीलता
12) द्वितीय आवर्त में तत्वों की संख्या होती है-
a) 2
b) 10
c) 8
d) 18
13) निम्न में अम्लीय ऑक्साइड है-
a) AL2O3
b) K2O
c) MgO
d) P2O2
14) निम्नलिखित में क्षारीय धातु है-
a) Na
b) Be
c) Al
d) Zn
15) आर्वत सारणी में किसी समूह में ऊपर से नीचे जाने पर- (2016 BTC)
a) आयनिक त्रिज्या घटती जाती है।
b) सुचालकता घटती जाती है।
c) घनत्व घटता जाता है।
d) धात्विकता बढ़ती जाती है।
16) कैलियम (Kalium) किस तत्व का लैटिन नाम है? (Batch-13) 2017 BTC)
a) सोडियम
b) पोटैशियम
c) एल्युमिनियम
d) कैल्शियम
[Part -2] = > Click Here
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤