डी एल एड के संस्कृत प्रश्नपत्र के पुनः परीक्षा कराने वाला आदेश फर्जी
हेलो दोस्तों,
अभी तक तो ये क़यास लगाये जा रहे थे कि डी एल एड 2017 के संस्कृत का पेपर कब होगा। फिर ऐसी ही अटकलों के बीच एक आदेश आता हैं कि संस्कृत का पेपर 21 मई 2018 को पूर्व नियोजित परीक्षा केंद्रों पर होगा । क्या है पूरा मामला जानने के लिए यहाँ click करें।
अभी की ताज़ा न्यूज़ की माने तो डी एल एड ऑफिसियल रिपोर्ट के अनुसार----
ये कहा गया है कि डी एल एड और बी टी सी की पुनर्परीक्षा की तारीख़ अभी निर्धारित नहीं हैं । किसी ने परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय इलाहाबाद की सचिव डॉ सुत्ता सिंह की ओर से पुनर्परीक्षा 21 मई को होने वाला फ़र्जी आदेश पत्र वायरल कर जारी कर दिया गया। जिससे विभाग असहज हो गया गया। विभाग ने वायरल किए गए पत्र की जगह हो और व्यकित के ऊपर कठोर कार्यवाही की तैयारी की है।
परीक्षा नियामक प्रधिकारी सचिव डॉ सुत्ता सिंह ने इस पत्र को फर्जी करार देते हुए कहा है कि किसी ने उनके हूबहू हस्ताक्षर बनाकर पत्र जारी कर दिया गया हैं जबकि उन्होंने ऐसा कोई पत्र जारी नही किया हैं। अज्ञात के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जयेंगी। फिलहाल पुनर्परीक्षा की कोई भी तारीख निर्धारित नही की गई हैं।
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤