बी टी सी / डी एल एड प्रथम सेमेस्टर का संस्कृत का पेपर का पुनः आयोजन ( Re-Examination)
हेलो दोस्तों ,
जैसा की आप सभी लोगों को पता ही होगा कि बी टी सी / डी एल एड प्रथम सेमेस्टर का संस्कृत का पेपर जोकि 03-05-2018 हुआ था वो निरस्त कर दिया गया था इस पेपर के निरस्त होने का कारण यह है कि जो पेपर डी एल एड 2017 वाले प्रशिक्षु ने दिया था वो उनके syllabus से आउट था अर्थात वो संस्कृत पेपर तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षु का बताया गया हैं इसी कारण संस्कृत का पेपर तत्काल ही निरस्त करने का मामला संज्ञान में लिया गया था |
संस्कृत के पेपर को निरस्त करने का आदेश दिनांक 12 मई 2018 को निकाला गया तथा इस आदेश में बताया गया कि दिनांक 3 मई को निरस्त की गयी बी टी सी 2013 , बी टी सी 2014, बी टी सी 2015, तथा बी टी सी 2017 के प्रथम सेमेस्टर के सप्तम प्रश्न पत्र अर्थात संस्क्रत की पुन: परीक्षा 21 मई 2018 को पूर्व निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर पुनः नियोजित की जायेगी |
परीक्षा के समय के बारे में अभी कोई आदेश नही दिया गया हैं|अनुमान हैं कि वर्तमान में गर्मी को देखते हुए कहा जा रहा हैं संस्कृत का पेपर सुबह की पाली में सम्पन्न होगा| यह भी बताया जा रहा हैं कि बड़ती गर्मी को देखते हुए सुबह की पाली में संस्कृत का पेपर करवाने का आदेश जल्द ही निकाला जायेगा| जिससे पेपर देने बाले प्रशिक्षुओ को ज्यादा गर्मी का सामना न करना पड़े|
इस संस्कृत पेपर में नकल न हो सके इसके लिए भी उपयुक्त कार्यबाही की जा रही हैं परीक्षा केंद्र पर कड़ी नजर रखी जायेगी जिससे नक़ल मुक्त परीक्षा करवायी जा सके |
संस्कृत मोडल पेपर
अगर आपको सर्वर 1 से पेपर को डाऊनलोड करने में कोई भी प्रॉब्लम होती हैं तो आप सर्वर 2 से भी पेपर को डाऊन लोड कर सकते हैं।
- प्रथम सेमेस्टर संस्कृत पेपर 2015
Download by Server 1
Download by server 2
- प्रथम सेमेस्टर संस्कृत पेपर 2014
Download by server 1
Download by server 2
- प्रथम सेमेस्टर संस्कृत पेपर (late) 2014
Download by server 1
Download by server 2
Related Posts
Click here to read More |
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤