Breaking Updates

UP SUPER TET 2022: यूपी सुपरटीईटी नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि, तथा भर्ती में पदों की संख्या ?

तो दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा , STET के बारें में बहुत सी बाते सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है| जिसमे बताया जा रहा है कि इस कितने पदों पर और कब परीक्षा करवायी जाएगी| इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए |आज आपको सुपरटीईटी नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथि, तथा भर्ती में पदों की संख्या ? तथा इसकी पूरी सच्चाई आपको इस पोस्ट के माध्यम से पता चल जाएगी तो इस News को पूरा पढ़ें | ऐसे ही किसी भी latest न्यूज़ के लिए आप हमारा Telegram Group Join कर सकते हैं |

Telegram Join = Click Here


    नमस्कार दोस्तों 🙏 , स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |

    UP SUPER TET 2022 Details:

    UP SUPER TET 2022: विशेष जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्रों के लिए एक अधिसूचना जारी की जा रही है इसके अंतर्गत ये पता चलता है कि ये अधिसूचना, उत्तर प्रदेश के सरकारी सहायता प्राप्त प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पढ़ाने के लिए जारी की जा रही है | जिसमें उत्तर प्रदेश के कुल 17000 से अधिक पद शामिल हैं| सबसे ख़ास बात यह है कि

    UP SUPER TET पदों की संख्या:

    इन सभी 17000 पदों पर केवल उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी ही आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं सभी छात्रों को बता दें कि अधिसूचना जारी की जा चुकी है जिससे उत्तर प्रदेश के बेरोजगार छात्रों के लिए सुनहरा अवसर आ चुका है जिस में वे आवेदन कर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

    Join Telegram

    UP SUPER TET Exam का माध्यम:

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा यह राज्य स्तरीय परीक्षा की जा रही है, जिसमें ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे जिसके लिए अभी तारीख निश्चित नहीं की गई है | इसके बाद परीक्षा का माध्यम पहले की तरह नहीं होगा | यह बात कुछ छात्रों के लिए Shocking हो सकती है क्योकि अबकी बार....


    STET की परीक्षा ऑफलाइन मोड में कंप्यूटर आधारित होगी | अर्थात अब आपको OMR शीट पर गोले नहीं बल्कि कंप्यूटर पर Tick लगाने होंगे | जिसके लिए छात्र उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों द्वारा अपनी परीक्षा दे पाएंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जल्द इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी कर दी जाएगी |

    UP SUPER TET के आवेदन की प्रक्रिया:

    जिससे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरा आवेदन की प्रक्रिया को कर पाएंगे | जिन छात्रों को इस भर्ती में आवेदन करना है वे इसकी समस्त जानकारी हमारे इस पेज में प्राप्त कर सकते है इसलिए हमारे इस पेज को अंत तक पढ़े ताकि आपको उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी, यूपी सुपर टीईटी 2022 exam की समस्त जानकारी प्राप्त हो सके।
     
    संगठन का नाम उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (यूपीबीईबी)
    परीक्षा का नाम सुपर टीईटी 2022
    पोस्ट नाम सह अध्यापक
    रिक्त पद 17000+
    सुपर टीईटी परीक्षा 2022 फरवरी 2022 (अस्थायी)
    आवेदन का तरीका ऑनलाइन मोड
    ऑनलाइन पंजीकरण  Coming Soon...
    परीक्षा मोड ऑफ़लाइन कंप्यूटर मोड 
    पात्रता सीटीईटी / यूपीटीईटी उत्तीर्ण
    आधिकारिक वेबसाइट https://updeled.gov.in/


    UP STET Exam हेतु दस्तावेज :

    1. सभी छात्र 12वीं कक्षा में 50% से अधिक अंकों से उत्तीर्ण होने चाहिए।
    2. छात्र के पास आवेदन करने के लिए Deled, b.ed डिग्री या फिर इसके समकक्ष कोई डिग्री होना चाहिए।।
    3. उम्मीदवार के पास है स्नातक डिग्री होनी चाहिए।
    4. अभ्यर्थी द्वारा UPTET और CTET का Exam Pass होना आवश्यक हैं |

    UP STET की चयन प्रक्रिया:

    UP SUPER TET 2022: उत्तर प्रदेश सपा टीईटी में चयन होने के लिए छात्रों को कई चरणों से गुजरना होगा जिसमें सबसे पहले छात्रों को वैकल्पिक परीक्षा देनी होगी जिसके माध्यम से उन्हें चुना जाएगा| इसके बाद छात्रों को अपने दस्तावेज एवं स्वयं को साबित करना होगा| जिसके माध्यम से आप इस परीक्षा में चयनित हो पाएंगे। तदुपरांत सभी चरण समाप्त हो जाने के बाद फिर एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी जिसके आधार पर छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार चयन किया जाएगा।

    UP STET syllabus And Pattern:

    इसके लिए आपको आगे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा | जिसके बाद आप full Syllabus एंड Exam pattern को देख सकते हैं | 

    UP STET की आयु सीमा:

    UP SUPER TET 2022: उत्तर प्रदेश सुपर टीईटी भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले छात्र अपनी आयु की जांच कर ले जिसमें छात्रों की आयु 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच की होनी चाहिए तभी भर्ती में आवेदन कर पाएंगे जिसमें पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए 3 वर्षों की छूट दी जाती है और अनुसूचित जाति जनजाति के छात्रों के लिए यह छूट 5 वर्षों की होती है।

    UP STET का परिणाम एवं Cut off:

    अभियार्थियों का परिणाम uptet की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्राप्त होगा, जिस पर छात्र अपने आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि के माध्यम से चेक कर सकता है | जिसमें उन्हें पास होने के लिए अंक निर्धारित किए जाएंगे जिसमें पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए कम से कम 60% अंक एवं जनरल कैटेगरी के छात्रों के लिए 65% अंक प्राप्त करने होंगे तभी बे इस परीक्षा में उत्तीर्ण माने जाएंगे और उनका इस भर्ती परीक्षा में चयन किया जाएगा।

    आपको हमारे द्वारा प्राप्त जानकारी कैसी लगी क्या ये आपके लिए लाभदायक रही | यदि हाँ तो कमेंट box में कमेंट करें |  

    Thank You
    for any further Information Please Comment.
    (किसी भी अन्य जानकारी के लिए, कृपया कमेंट जरूर करें |)

    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤