Breaking Updates

सरकारी नौकरियो के लिए अब कम्प्यूटर कोर्स बेहत जरूरी आगामी भर्ती मे होंगे मान्य |

तो दोस्तों यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस  खबर के अनुसार प्रदेश सरकार के "समूह ग" के ऐसे पद जिनमे कम्प्यूटर शिक्षा व टाइपिंग आदि अनिवार्य होती है, उनके लिए अब वरीयता आधारित कम्प्यूटर के डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम तय कर दिए गए है। सरकार ने गुरुवार को ऐसी सभी नौकरियो के लिए कम्प्यूटर प्रमाण पत्र जैसे O-Level और उसके समकक्ष कोर्स को मान्यता देते हुए पाठ्यक्रम की सूची जारी कर दी है। अब आने वाली नई भर्तीयों मे कंप्यूटर के यही प्रमाण पत्र मान्य होंगे।

    नमस्कार दोस्तों 🙏 , स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |

    सरकारी नौकरियो से संबधित कम्प्यूटर कोर्स :-

    विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ सभी मंडल व DM को निर्देश भेज दिए है, इसके मुताबिक केंन्द्र व राज्य सरकार के किसी भी बोर्ड, विश्वविद्यालय, यूजीसी, DIOS से मान्यता प्राप्त सरकारी व निजी संस्थान से एक वर्ष की अवधि का O-Level पाठ्यक्रम मान्य होगा। इसी तरह इंटरमीडिएट के बाद एक साल की अवधि वाले 28 कंम्प्यूटर पाठ्यक्रमों को भी मान्य किया गया है।

    इंटरमीडिएट के साथ एक वर्ष की अवधि का PGDCA, DCA syllabus पास करने वाले को पात्र माना जाएगा। इसके साथ ही यूपीडेस्को से उत्तीर्ण एक साल की " डिप्लोमा इन इनफार्मेशन टेक्नोलाजी" को पात्र माना गया है। स्नातक स्तर पर, एक विषय़ के रुप में; कम से कम एक वर्ष कम्प्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन करने वाला छात्र भी पात्र होगा।



    सरकारी नौकरी हेतु आवश्यक कोर्स:-

    BA, BSC, B TECH, IT, MA, B LEVEL, C LEVEL, CYBER LAW AND SECURITY, BCA मे कम्प्यूटर साइंस एप्लीकेशन एक विषय के रुप में, कम से कम एक वर्ष की समयाविधि को पात्र माना गया है। ITI से 52 सप्ताह का कोर्स को भी मान्य किया गया है।


    इंटर के बाद मान्य किये जाने वाले डिप्लोमा कोर्स :-

    1. Diploma in Office Automation and Publishing
    2. Diploma in Office Management Application
    3. Advance Diploma in Computer
    4. Advance Diploma in Computer Application
    5. Computer Programing
    6. Computer Hardware
    7. Computer Software

    8. Diploma in Computer Financial Accounting
    9. Computer Teacher Training
    10. Information System
    11. Software Management
    12. Diploma in Software
    13. Desktop Publishing
    14. Master Diploma in Computer & ETC....

    जानियें किन पदो के लिए ये कोर्स जरूरी:-

    अगर हम बात करें उत्तरप्रदेश की, तो उत्तर प्रदेश सरकार के अन्तर्गत आने वाले बहुत से पदों के लिए ये उपरोक्त कोर्स और डिप्लोमा काफी ज्यादा जरुरी है, ऐसे मे बडी संख्या में छात्रों को समय रहते इन कोर्स के बारे मे जानकारी होनी आवश्यक है, इन कंप्यूटर कोर्स के बाद आपको समीक्षा अधिकारी, कम्प्यूटर आपरेटर व अन्य बहुत से विभाग मे भर्ती के अवसर मिल सकेंगे। इसमे लगभग 28 कम्प्यूटर पाठ्यक्रमों को मान्य किया गया है। 

    ये दोस्तों आपको ये पोस्ट आपकों कैसी लगी ? क्या ये पोस्ट और सम्बन्धित जानकारी आपके लिए रोचक थी ? अगर हाँ तो नीचे कमेंट जरूर करें तथा इससे संबधित किसी भी प्रश्न के लिए नीचे भी आप कमेंट कर सकते हैं |  

    Thank You
    for any further Information Please Comment.
    (किसी भी अन्य जानकारी के लिए, कृपया कमेंट जरूर करें |)

    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤