Indian Railway Bharti Sad NEWS : प्रतियोगी छात्रो को रेलवे ने दिया बडा झटका अब इन पदो के लिए नही होगी भर्तीया जारी पढे बडी खबर ?
Indian Railway Bharti NEWS : भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने अभी हाल ही मे युवाओ को बहुत बड़ा छटका दिया है, जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले इन पदो के लिए युवाओ को इंतजार रहता था ऐसे मे अभी हाल ही मे बोर्ड ने इस भर्ती को अब बन्द करना पड रहा है, जाने कौन से पद पर अब नहीं होगी नियुक्तियाँ और रेलवे बोर्ड ने प्रतियोगी छात्रों को कौन सा बडा झटका दिया है, इस बारे मे पूरी रिपोर्ट नीचे बताई गई है जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढना चाहिए।
नमस्कार दोस्तों 🙏 , स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
Indian Railway के अनुसार:
भारतीय रेलवे मे उपलब्ध कुछ पद ऐसे है, जिसे आप रेलवे तकनीकी का सहारा ले रहा है, और इसकी मदद से कार्य मे वृद्धि भी देखी जा रही है, ऐसे मे इन पदो पर तैनात कर्मचारियो के लिए कार्य अब उतना नही रह गया है, जिसको देखते हुए रेलवे के बढ़ रहे खर्चे को ध्यान मे रखकर इन पदो पर कार्यरत कर्मचारी और आगामी नियुक्ति भर्ती को अब से बन्द करना पड रहा है, आपकी सहूलियत के लिए नीचे हमने उन पदो और रिक्तियो के बारे मे विस्तार से चर्चा की है।Indian Railway Bharti अब बंद:
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप मे आने वाले पद जैसे – सहायक कुक, टाइपिस्ट, माली, दफ्तरी, बढई, खलासी, पेंटर, बिल पोस्टर जैसे पदो को अब समाप्त कर दिया जाएगा। अभी हाल ही मे आंतरिक समीक्षा मे इन पदों पर चर्चा के बाद इन पदो को समाप्त करने का फैसला लिया गया है। अर्थात आने वाले समय मे ये पद अब रेलवे नहीं जारी करेगा। इसके साथ ही जानिए क्या कहते है भर्ती के आकडें उस पर ध्यान देना अत्यन्त जरुरी है।
Indian Railway में कितने पद खाली:
इन विभागों मे प्राइवेट या अन्य प्रकार से कार्य करवाए जाते थे, जिसमे कुछ सरकारी कार्य भी होते पर बढते टेक्नोलाजी से यह कार्य कम कर्मचारी और कम लागत मे बेहतर ढंग से पूर्ण हो रहे है, इसलिए इसे देखते हुआ आगामी इन पदो को हटा दिया गया है, रेलवे के इन श्रेणीयो मे कुल 60 हजार कर्मचारी तैनात है, जिनमे 14,329 पद खाली पडे है।
Indian Railway में कर्मचारी पर काम नहीं:
बढती रेलवे की तकनीकी के कारण अब ज्यादातर कार्य मशीने करने लगी है, ऐसे मे अब रेलवे के पास इस प्रकार के कार्य भी बहुत कम बचे हुए है, तथा जहॉ पर अभी इन पदो की आवश्यकता होगी वहा पर बाहरी कर्मचारियो का रखा जा सकेगा। अभी आयोग और बोर्ड का आधिकारिक नोटिस इन पदो के लिए जारी नही किया गया है पर बोर्ड के अध्यक्ष ने मानव संसाधन के ऊपर हो रहे खर्चे को कम करने के यह निर्देश दिए है। ऐसे मे जल्द ही इन पर बोर्ड कुछ कार्य करने वाले है।
Thank You
for any further Information Please Comment.
(किसी भी अन्य जानकारी के लिए, कृपया कमेंट जरूर करें |)
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤