Breaking Updates

जारी नहीं होगा यूपी टेट परीक्षा का परिणाम ?

आखिर कब तक जारी होगा परिणाम 
चुनावों पिसती यूपी पात्रता परीक्षा
    नमस्कार दोस्तों 🙏 , स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |

    जैसा कि हम लोग जानते हैं कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यूपीटीईटी 2021 आज फिर चर्चा में है पहले यह पर्चा लीक होने पर रद्द होने कारण थी पर अब से तय समय पर परिणाम जारी ना होने की आशंका को लेकर सुर्खियों में है | 

    उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी पीएनपी सचिव मध्य चतुर्वेदी ने परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया था तब चुनाव आचार संहिता नहीं लगी थी ऐसे में पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 25 फरवरी को परिणाम घोषित करने के लिए शासन से अनुमति मांगी लेकिन बुधवार शाम तक अनुमति नहीं मिली थी | 

    ऐसे में बुधवार को जारी होने वाली संशोधित उत्तर माला भी जारी नहीं हो सकी , पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक 23 जनवरी को दो पारियों में परीक्षा कराई गई इसके बाद निर्धारित समय पर आपत्ति मांगी गई इसके बाद विशेषज्ञों की समिति के माध्यम से आपत्तियों का निस्तारण कर संशोधित उत्तरमाला तैयार की है | 

    परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार संशोधित उत्तरमाला वेबसाइट पर 23 फरवरी को जारी की जानी थी, परंतु उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आचार संहिता लगी है वैसे तो यह पात्रता परीक्षा है लेकिन आचार संहिता की वजह से कोई प्रश्न चिन्ह खड़ा ना हो इस कारण सचिव ने प्रणाम जारी करने के लिए शासन से अनुमति मांगी थी, 
    Uptet result 

    शासन में अनुमति की फाइल विचाराधीन है समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सकी थी चतुर्वेदी ने बताया कि शासन से अनुमति मिलने पर परिणाम जारी कर दिया जाएगा |


    Thank You
    for any further Information Please Comment.
    (किसी भी अन्य जानकारी के लिए, कृपया कमेंट जरूर करें |)

    Post Comment

    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤