UPTET: अब 2023 में होगी 2022 की शिक्षक पात्रता परीक्षा |

प्रयागराज। प्रदेश के सरकारी स्कूलों school में शिक्षक भर्ती shikshak Bharti के लिए अनिवार्य उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP- Tet) लगातार चौथे साल पटरी से उतरती नजर आ रही है।

2022 की परीक्षा Exam अब 2023 में ही होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने 11 फरवरी 2011 को जारी अधिसूचना में साल में कम से कम एक बार टीईटी TET कराने की व्यवस्था दी थी | लेकिन
    नमस्कार दोस्तों 🙏 , स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
    यूपी UP में 2019 से टीईटी Tet का सत्र पटरी से उतरा हुआ है। सीएए- एनआरसी के विरोध के कारण 2019 की परीक्षा Exam 8 जनवरी 2020 को कराई गई थी।
    साल 2020 में कोरोना COVID महामारी के कारण परीक्षा Exam नहीं हो सकी जिस कारण सत्र शून्य रह गया। उसके बाद काफी अड़चनों और तारीखें बदलने के बाद 2021 की परीक्षा Exam पिछले साल 28 नवंबर को प्रस्तावित थी, लेकिन पेपर लीक होने के कारण 2021 की परीक्षा भी टालनी पड़ी। गतवर्ष 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022को हो सकी। 2022 का टीईटी TET भी इस साल होने के आसार नहीं है क्योंकि परीक्षा Exam की तैयारी में कम से कम तीन महीने  का समय लगता है और अभी तक परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से शासन को टीईटी कराने का प्रस्ताव तक नहीं भेजा जा सका है।

    Thank You
    for any further Information Please Comment.
    (किसी भी अन्य जानकारी के लिए, कृपया कमेंट जरूर करें |)

    Post Comment

    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤