UPTET 2021 exam cancelled due to paper leak (Read full story)
स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले मथुरा, गाजियाबाद और बुलंदशहर के कई व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर वायरल हो गया था। जिसके बाद तुरन्त कार्यवाही करते हुए, उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी), कानून व्यवस्था, प्रशांत कुमार द्वारा ये कहा गया कि, "आज होने वाली यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा कथित पेपर लीक के कारण रद्द कर दी गई है।"
जिसके बाद तत्काल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने यूपी के विभिन्न शहरों से तकनीकी और अन्य खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए 23 लोगों को गिरफ्तार किया। जिसमें राजधानी लखनऊ के चार, प्रयागराज के 13, मेरठ के तीन और कौशांबी जिले का एक व्यक्ति शामिल है उन्हें एसटीएफ द्वारा पकड़ लिया गया ।
इसके अलावा प्रशांत कुमार जी द्वारा बताया गया कि, पकड़े जाने वाले व्यक्तियों से प्रश्न पत्र की फोटोकॉपी प्राप्त की गई है, इसके साथ ही यह पता चला कि यह परीक्षा के प्रश्न पत्रों का सेट है। जिसे सरकार के साथ साझा किया गया है |
हमारे मान. मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा कड़े शब्दों में उन सभी के खिलाफ गैगिस्टर एक्ट में कारवाही करने के आदेश दिए है तथा पेपर लीक में सामिल सभी व्यक्तियों पर रासुका के तरह सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए है |
इसके बाद सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया कि इस परीक्षा को रद्द कर दिया जाएगा और अब यह परीक्षा आने वाले एक महीने में आयोजित की जाएंगी। जिसका आयोजन उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) एक महीने बाद फिर से UPTET परीक्षा आयोजित करेगा।
इसके साथ ही UPBEB ने यह भी अधिसूचित किया है कि उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए फिर से कोई शुल्क नहीं देना होगा और UPTET परीक्षा की सही तारीख आने वाले नियत समय में बता दी जाएगी। तथा इस परीक्षा में संबधित सभी खर्च का वहन सरकार द्वारा किया जाएगा। उम्मीदवारों को किसी भी तरह की फीस का भुगतान नहीं करना होगा और न ही परीक्षा फॉर्म भरना होगा।
इसके अलावा, यह निर्णय लिया गया कि यूपीएसआरटीसी UPSRTC की बसों द्वारा उम्मीदवारों को उनके प्रवेश पत्र का उपयोग करते हुए सकुशल उनके संबंधित घर वापस भेज दिया जाएगा, और किसी भी परीक्षार्थी से यात्रा शुल्क नहीं लिया जायेगा | प्रशांत कुमार जी ने कहा कि मामले की जांच यूपी एसटीएफ द्वारा की जाएगी और पेपर लीक में शामिल व्यक्तियों या संगठनों को बख्शा नहीं जाएगा।
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤