जूनियर एडेड परीक्षा के चार सवाल गलत, सभी को मिलेंगे अंक |
स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
दोस्तों प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापकों के 1504 और प्रधानाध्यापकों के 390 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीका की अंतिम उत्तरकुंजी सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने बुधवार को जरी कर दी थी | जिसके अन्तर्गत ----
यह बताया गया की प्रथम प्रश्नपत्र में चार प्रश्न गलत है और उसे हल करने की कोशिश करने वाले कभी अभ्यार्थियों को एक - एक अंक मिलेगें | अभ्यर्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आपत्ति पर विषय विशेषज्ञों की रिपोट के आधार पर कई प्रश्नों के उत्तर बदलने पड़ें हैं | जो कुछ इस प्रकार हैं -----
बुकलेट सीरिज ए में -
अंग्रेजी का प्रश्न 75, 103 और 138 गलत है जबकि
विज्ञान व गणित का प्रश्न 136 गलत मानते हुए उसे हटा दिया गया है,
सामान्य अध्ययन के प्रश्न 16 में दो विकल्पों को सही माना गया है,
हिंदी में दो प्रश्नों 74 और 122 के दो उत्तर सही है और एक प्रश्न 101 का उत्तर बदला है ,
संस्कृत में दो प्रश्नों 81 व 91 में दो उत्तर सही है जबकि तीन प्रश्न 76, 102 और 130 का उत्तर बदला है,
अंग्रेजी में प्रश्न 58 के चार में से तीन उत्तर सही माने गये है जबकि 125 के दो उत्तर सही है,
सामाजिक अध्ययन में दो प्रश्नों 117 और 147 का उत्तर बदला गया है,
विज्ञान और गणित में प्रश्न 58 और 61 के दो जबाब सही है जबकि तीन प्रश्नों 70, 82 व 144 का उत्तर बदला है |
इसके अलावा प्रधानाध्यापकों की भर्ती के लिए आयोजित -
द्वितीय प्रश्नपत्र के प्रश्न 32 के दो उत्तर सही मने गये है |
तो दोस्तों ये थी जूनियर एडेड परीक्षा से सम्बंधित प्रश्नों के अंक सुधर की पूरी सूचना |
दोस्तों आपको ये भी बता दें -
- JUNIOR ADDED EXAM-2021 Final Answer Key for Paper-I_10_NOV_2021
- JUNIOR ADDED EXAM-2021 Final Answer Key for Paper-II_10_NOV_2021
कि 12-11-2021 अर्थात कल इसका परिणाम भी घोषित कर दिया जायेगा |
अपने जूनियर एडेड परीक्षा के परिणाम को सबसे पहले देखने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़ें रहे , कल 12 बजे के आस पास आपका परीक्षा परिणाम ऑनलाइन कर दिए जायेगा |
आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी कमेंट जरुर करें |
Post Comment
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤