यूपी में जल्द 74000 पदों पर जल्द भर्ती : योगी
स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
तो दोस्तों जैसा की आपको याद होगा कि विधान सभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने सरकारी नौकरी के लिए 74००० पदों पर भारती प्रक्रिया जल्द शुरू करने की बात कही थी | योगी जी द्वारा शुक्रवार को निर्देश दिया गया कि यह काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से होना चाहिए | इसके लिए ख़राब छवि वाले किसी भी विद्यालय को परीक्षा केंद्र न बनाने के निर्देश दिए गये |
योगी जी ने उप्र लोक सेवा आयोग, उप्र अधीनस्त सेवा चयन आयोग, उप्र उच्चतर सेवा चयन आयोग और उप्र माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड के अध्यक्षों से साथ खली पड़े पदों को भरने के विषय पर देर शाम तक बैठक की |
अब बात करते है कि किसके चयन बोर्ड के लिए कितने पदों की भर्तीयां आ रही है :
तो
उप्र अधीनस्त सेवा चयन आयोग में = 30 हजार पदों पर ,
उप्र माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में = 27 हजार पदों पर,
उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग में = 17 हजार पदों पर ,
तो इन भर्तियों में इस तरह पदों का विवरण दिया गया है |
तो आप बताइए क्या आपको ये भर्तियाँ पर्याप्त लगती है कमेंट करके जरुर बताएं और अपने विचार लिखें |
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤