CTET अब आजीवन वैध होगा ? || Breaking News 2020 ||
नमस्कार दोस्तों 🙏 ,
स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
तो जैसा कि आप लोग जानते ही होंगे अभी जो बहुत बड़ी खबर आ रही है CTET को लेकर , जिससे सभी लोगों को बहुत खुशी हुई हैं ।
इसके साथ साथ मे आपको ये भी बता दें चाहत हूँ कि जो लोग CTET Exam 2020 का इंतज़ार कर रहें हैं उसके लिए भी अब जल्द ही इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि जैसे ही माहौल सामान्य होगा उसके तुरन्त बाद CTET 2020 का Exam करा दिया जायेगा ।
अब हम बात करते है CTET certificate की वैधता को लेकर जो जैसा कि इस न्यूज़ में कहा जा रहा है कि सीटेट सर्टिफिकेट अभी तक 7 साल तक वैध होता था जिसके मतलब है कि अगर आप CTET Exam को Pass कर लेते तो आप 7 साल तक उस सर्टिफिकेट को, इससे किसी भी Job में उपयोग कर सकते है और उसके बाद वो सर्टिफिकेट रद्द हो जाता था ,
परंतु अब ऐसा नहीं होगा अब अगर आप एक बार Exam Pass कर लेते ही है तो आपका सीटेट सर्टिफिकेट लाइफ टाइम वैध होगा। जिससे अब 7 साल की समय सीमा खत्म हो जायेगी ।
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤