Breaking Updates

हिंदी बहुविकल्पीय प्रश्न - डी.एल.एड " चतुर्थ सेमेस्टर "

    बहुविकल्पीय प्रश्न

    अध्याय - 1

    अनिवार्य संस्कृत का उच्चारण, वाचन एवं लेखन

    1) स्वर के ऊपर जो बिन्दु लगाया जाता है उसे कहते है-
    a) अनुनासिक
    b) अनुस्वार
    c) एवं दोनों
    d) कोई नहीं


    2) अनुस्वार हमेशा किसके ऊपर लगता है-
    a) स्वर
    b) व्यंजन
    c) दोनों
    d) कोई नहीं


    3) अनिवार्य संस्कृत शिक्षण में उच्चारण के कितने भेद हैं-
    a) 6
    b) ৪
    c) 5
    d) 2


    4) शुद्ध उच्चारण के मुख्य तत्त्व हैं-
    a) ध्वनि व्यवस्था
    b) बल
    c) लय
    d) ये सभी


    5) उच्चारण के समय ध्वनियों के समुचित आरोह-अवरोह को कहते हैं-
    a) स्वराघात
    b) लय
    c) गति
    d) विराम


    6) अनुस्वार के बाद यदि 'प' वर्ग का व्यंजन आता हो, तो अनुस्वार का उच्चारण क्या होता है-
    a) ज
    b) म
    c) "त"
    d) "श"


    7) पंचमाक्षर कहलाते हैं-
    a) ङ, ञ्,
    b) ण, न्,
    c) म्
    d) ये सभी


    ৪) छात्रों को शुद्ध एवं सुन्दर लेखन का अभ्यास किसके द्वारा कराया जाना चाहिए-
    a) अनुलेख
    b) श्रुतलेख
    d) कोई नहीं
    c) दोनों


    9) जिन व्यंजनों का उच्चारण करते समय जीभ पूरी तरह से उच्चारण अवयवों को स्पर्श नहीं करती उन्हें कहते हैं-
    a) अंतस्थ व्यंजन
    b) ऊष्म व्यंजन
    c) स्पर्श व्यंजन
    d) कोई नहीं


    10) किस अक्षर के उच्चारण में जीभ का पिछला भाग ऊपर उठता है-
    a) ग्
    b) आ
    c) ज्
    d) ध्


    11) अनुनासिक का प्रयोग किस रूप में होता है ?
    a) बिंदु( ॱ )
    b) चिह्न (्)
    c) विसर्ग ( : )
    d) चन्द्रबिन्दु ( ꣲ )


    12) ध्वनि प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाले सभी अंगो को कहते हैं-
    a) ध्वनि व्यवस्था
    b) ध्वनि यन्त्र
    c) लय
    d) ये सभी


    13) य, श वर्ण का उच्चारण होता है
    a) तालु से
    b) कण्ठ से
    c) मूर्धा से
    d) नासिका से


    14) ध्वनि या वर्ण का उच्चारण जिस शक्ति से किया जाता है, उसे कहते हैं-
    a) ध्वनि व्यवस्था
    b) ध्वनि यन्त्र
    c) लय
    d) बल


    15) र ध्वनि का उच्चारण होता है -
    a) तालु से
    b) कण्ठ से
    c) जिह्वा से
    d) वत्त्स एवं दन्त


    16) शब्द समूहों को बिना हिचकिचाहट एवं रुकावट के बोलना है-
    a) गति
    b) ध्वनि यन्त्र
    c) लय
    d) बल


    17) एक अक्षर बोलने के. बाद दूसरा अक्षर बोलने के मध्य समान समय देने को कहते हैं-
    a) गति
    b) ध्वनि यन्त्र
    c) लय
    d) बल


    18) जब व्यक्ति अपने भावों एवं विचारों को लिखकर अभिव्यक्त करता है तो उसे कहा जाता है।
    a) पठन
    b) लेखन
    c) वाचन
    d) कोई नहीं


    19) अशुद्ध शब्द की पहचान कीजिए-(2018 BTC)
    a) प्रभू
    b) प्रणाम
    c) प्रतिष्ठा
    d) प्रकाण्ड


    20) शुद्ध वर्तनी वाले शब्द का चयन कीजिए- (2018 ВТC)
    a) आर्शीवाद
    b) आर्शिवाद
    c) आशिर्वाद
    d) आशीर्वाद


    अध्याय - 2

    अन्य पाठ्यवस्तु एवं अनुच्छेद लेखन

    1) अनुच्छेद-लेखन की शैलियाँ है-
    a) भावात्मक शैली
    b) समास शैली
    c) व्यंग्य शैली
    d) ये सभी


    2 ) मृच्छकटिकम् रचना है-
    a) भतृहरि
    b) शूद्रक
    c) कालिदास
    d) वाणभट्ट


    3) अच्छे अनुच्छेद की विशेषताएँ है-
    a) विषय-केन्द्रिता
    b) क्रमबद्धता
    c) a एवं b दोनों
    d) इनमें से कोई नहीं


    4) पाठय विषय को रोचक बनाने के लिए आधार बनाया जा सकता है-
    a) लघु वर्णन
    b) नाटकीय दृश्य
    c) सरल संवाद
    d) ये सभी


    5) कहानियाँ, श्लोक, चुटकुले, पहेलियाँ तथा छोट-छोटे संवादों वाले रूपकों को रोचक तरीकों से प्रस्तुत किया जाता है-
    a) बालोपयोगी पत्रिका में
    b) समाचार पत्रों में
    c) a एवं b दोनों में
    d) इनमें से कोई में नही


    6) अनिवार्य संस्कृत की पाठ्यपुस्तकों के अतिरिक्त अन्य पाठ्यवस्तुओं को पढ़ने के उद्देश्य हैं-
    a) तर्क चिन्तन एवं कल्पना शक्ति का विकास
    b) छात्रों में रुचि उत्पन्न करना।
    c) वाचन एवं लेखन कौशल का विकास
    d) ये सभी


    7) अच्छे अनुच्छेद लेखन की विशेषता है -
    a) पूर्णता
    b) क्रमबद्धता
    c) समासिकता
    d) उपर्युक्त राभी


    8) अनुच्छेद में होना चाहिए-
    a) 200 से 250 शब्द
    b) 300 से 350 शब्द
    c) 400 से 450 शब्द
    d) 500 से 350 शब्द


    9) भाषा तथा साहित्य को जोड़ने वाली संकल्पना को कहा जाता है
    a) लघु वर्णन
    b) शैली
    c) सरल संवाद
    d) ये सभी


    10) शैली को कहा जाता है-
    a) सहेतुक् भाषा-पद्धति
    b) हेतुक् भाषा-पद्धति
    c) सरल संवाद
    d) भाषा-पद्धति


    11) पाठ्यवस्तु से तात्पर्य है-
    a) बालोपयोगी पत्रिका
    b) समाचार पत्र
    c) सन्दर्भ पुस्तक
    d) ये सभी


    12) 'मेघदूत' किस रचनाकार की कृति है?
    b) भारवि
    d) भास
    a) माघ
    c) कालिदास


    अध्याय - 3

    हिंदी साहित्य की विधाएँ एवं लेखकों का परिचय


    1) अनामिका के लेखक हैं-
    a) जयशंकर प्रसाद
    b) महादेवी वर्मा
    c) सुमित्रानन्दन पन्त
    d) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला


    2) तुलसीदास के गुरू थे-
    a) रामानन्द
    b) नरहरिदास
    c) बल्लभाचार्य
    d) इनमें से कोई नहीं।


    3) श्रंगार रस का स्थायी भाव है--
    a) रति
    b) हास्य
    c) वात्सल्य
    d) वीर


    4) वीर रस का स्थायी भाव है-
    a) हास्य
    b) रति
    c) वात्सल्य
    d) उत्साह


    5) रीतिकाल की प्रवृत्ति है-
    а) शृंगार रस की प्रमुखता
    b) गुरु महिमा।
    c) ईश्वर में सहज विश्वास।
    d) जाति-पांति का विरोध ।


    6) भारतेन्दु युग की अवधि है-
    a) 1900 ई. से 1918 ई. तक।
    b) 1918 ई. से 1938 ई. तक।
    c) 1857 ई. से 1900 ई. तक।
    d) 1938 ई. से 1947 ई. तक।


    7) निबन्ध के भेद होते हैं-
    а) विचार प्रधान निबन्ध
    b) भाव प्रधान निबन्ध
    c) a एवं b दोनों
    d) कोई नहीं


    8) गबन किसकी रचना है-
    a) प्रेमचन्द
    b) हजारी प्रसाद द्विवेदी
    c) रामनरेश त्रिपाठी
    d) रवीन्द्रनाथं ठाकुर


    9) श्री रामप्रसाद बिस्मिल की रचना केथोराइन क्या है -
    a) कविता संकलन
    b) जीवनी
    c) आत्मकथा
    d) उपन्यास


    10) 'सुगम' शब्द का विलोम है-[(Batch-13) 2016 BTC]
    a) सूक्ष्म
    b) विषाद
    c) दुर्गम
    d) नीरस


    11) 'जयशंकर प्रसाद' की रचना है- [(Batch-13) 2016 BTC]
    a) कामायनी
    b) साकेत
    c) प्रिय प्रवास
    d) पल्लव


    12) 'दुर्बल को न सताइए, जाकी मोटी हाय' उपर्युक्त पंक्ति के रचनाकार हैं-[(Batch-13) 2016 BTC]
    a) कबीरदास
    b) रहीमदास
    c) सूरदास
    d) नन्ददास


    13) 'दमक' का तुकान्त शब्द है-[(Batch-13) 2016 BTC]
    a) कदम्ब
    b) तरस
    d) हृदय
    c) धमक


    14) चन्द्रकान्ता उपन्यास के लेखक कौन हैं-[(Batch-13) 2017 BTC]
    a) देवकीनन्दन खत्री
    b) शरतचन्द्र
    c) गोपालराम गहमरी
    d) कौशिक


    15) 'कठिन काव्य का प्रेत' किस कवि को कहा जाता है [(Batch-13) 2017 BTC]
    a) सेनापति
    b) चिन्तामणि
    c) मतिराम
    d) केशवदास


    16) 'हरी घास पर क्षण भर' शीर्षक काव्य संकलन के रचयिता हैं-[(Batch-13) 2017 BTC]
    a) दिनकर
    b) निराला .
    c) अज्ञेय
    d) प्रसाद


    17) 'कामायनी' किस प्रकार का ग्रन्थ है-[(Batch-13) 2017 BTC]
    a) खण्डकाव्य
    b) मुक्तक काव्य
    c) महाकाव्य
    d) चम्पू काव्य



    18) किस काल को 'स्वर्णकाल' कहा जाता है-[(Batch-13) 2017 BTC]
    a) रीतिकाल
    b) भक्तिकाल
    c) आदि काल
    d) आधुनिक काल


    19) "साकेत" के रचनाकार हैं-(2017 BTC)
    a) महादेवी वर्मा
    b) बिहारी
    c) मैथिलीशरण गुप्त
    d) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला


    20) भगवती चरण वर्मा की रचना है-(2017 BTC)
    a) कर्मभूमि
    b) चित्रलेखा
    c) मृगनयनी
    d) आकाशदीप


    21) 'प्रकृति के सुकुमार' कवि किसे कहा जाता है- (2017 BTC)
    a) जयशंकर प्रसाद
    b) महादेवी वर्मा
    c) सुमित्रानन्दन पन्त
    d) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'


    22) रामचरितमानस किस भाषा में लिखी गयी है- (2017 BTC)
    a) ब्रज
    b) अवधी
    c) भोजपुरी
    d) मागधी


    23) जो हर समय दूसरों की बुराई देखता हो के लिए उपयुक्त शब्द है-(2017 BTC)
    a) आलोचंक
    b) सर्वनिंदक
    c) छिन्द्रान्वेषी
    d) परनिंदक


    अध्याय - 4

    अनिवार्य संस्कृत शिक्षण

    1) व्याख्यान विधि में हर्बर्ट ने कितने सोपानों का प्रयोग किया है?
    a) पाँच
    b) छ:
    c) चार
    d) सात


    2) प्रश्नोत्तर विधि के जन्मदाता हैं-
    a) आर्मस्ट्राँग
    b) सुकरात
    c) किलपैट्रिक,
    d) स्टीवेंसन


    3) डाल्टन विधि के जन्मदाता हैं-
    a) ड्यूवी,
    b) किलपैट्रिक,
    c) स्टीवेंसन
    d) कुमारी हेलेन पार्कहस्स्ट


    4) नीति काव्य का उद्भव विश्व साहित्य के किस प्राचीनतम् ग्रन्थ से माना गया है।
    a) ऋग्वेद
    b) सामवेद
    c) यजुर्वेद
    d) अथर्ववेद


    5) राम शब्द का तृतीया विभक्ति एक वचन में रूप होगा-
    a) रामाय
    b) रामस्य
    c) रामेण
    d) रामात्


    6) गच्छ धातु का लृट् लकार मध्यम पुरुष एक वचन में रूप होगा-
    a) गच्छसि
    b) गमिष्यसि
    c) अगच्छन
    d) गच्छति


    7) मनुष्य के शरीर में रहने वाला सबसे बड़ा शत्रु है-
    a) आलस्य
    b) निर्धनता
    c) क्रोध
    d) अपयश


    ৪) शोध विधि के प्रतिपादक हैं-
    a) आर्मस्ट्रांग
    b) किलपैट्रिक
    c) ड्यूवी
    d) सुकरात


    9) केला का संस्कृत शब्द होगा-
    a) नारिकेलफलम्
    b) कदलीफलम्
    c) आम्रफलम्
    d) जम्बूफलम्


    10) बेर का संस्कृत शब्द होगा-
    a) दाडिमम्
    b) बदरीफलम्
    c) जम्बूमफलम्
    d) आम्रफलम्


    11) रवीन्द्र' शब्द में सन्धि है- [(Batch-13) 2016 BTC]
    a) गुण सन्धि
    b) दीर्घ सन्धि
    c) यण् सन्धि
    d) वृद्धि सन्धि


    12) उचित समय एवं उचित स्थान पर उचित कार्य करने की कला को कहते हैं-
    a) नीति
    b) निर्धनता
    c) क्रोध
    d) अपयश



    13) पञ्चमी विभक्ति में गुरु का एकवचन रूप होगा-
    a) गुरुवे
    b) गुरुभ्याम्
    c) गुरोः
    d) गुरुणा


    14) द्वितीया विभक्ति में नदी का बहुवचन रूप होगा-
    a) नद्यौ
    b) नद्यः
    c) नदीः
    d) नदीम्


    15) 'रामाय' शब्द में कौन सी विभक्ति का प्रयोग किया गया है-
    a) चतुर्थी विभक्ति
    b) द्वितीया विभक्ति
    c) तृतीया विभक्ति
    d) षष्ठी विभक्ति


    16) लेखाधारः का अर्थ है-
    a) मेज
    b) कागज
    c) फुटबॉल
    d) इनमें से कोई नहीं


    17) कर्गलम् का अर्थ है-
    a) मेज
    b) कागज
    c) फुटबॉल
    d) इनमें से कोई नहीं


    18) पादकन्दुकम् का अर्थ है-
    a) चाकू
    b) काँटा
    c) फुटबॉल
    d) इनमें से कोई नहीं


    19) लवित्रम् का अर्थ है-
    a) चाकू
    b) काँटा
    c) फुटबॉल
    d) इनमें से कोई नहीं


    20) तृषाम् का अर्थ है-
    a) चाकू
    b) काँटा
    c) फुटबॉल
    d) घास


    21) कौन सा शब्द अव्ययीभाव समास का उदाहरण है? (2018 BTC)
    a) सज्जन
    b) प्रत्येक
    c) गजारूढ़
    d) द्विपाद.


    22) सूर्योदय में कौन सी सन्धि है?(2018 ВТС)
    a) गुण .
    b) दीर्घ
    c) अनुस्वार
    d) वृद्धि




    No comments

    Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤