नयी शिक्षा नीति 2020 ( UPTET, CTET, B.Ed और प्राइमरी अध्यापक ) की हालत ख़राब ?
स्वागत हैं आपका हमारी वेबसाइट "ज्ञान और शिक्षा" में |
दोस्तों जैसा की आपको पता ही होगा कि नयी शिक्षा नीति लागू हो चुकी है और इसमे शिक्षा में अभूतपूर्व परिवर्तन आएगा ऐसा मानना गलत नहीं होगा क्योकि जो शिक्षा नीति की पेशकस इसमे की गयी है वो बहुत महत्वपूर्ण है जिससे प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा के मानकों को बदल के रख दिया है |
अब ये केवल नीति नहीं रही अब इसको "कैबिनेट की तरफ से नई शिक्षा नीति (New Education Policy 2020) भी हरी झंडी मिल गयी है | तो आइये जानते है इसके महत्वपूर्ण सुझावों और शिक्षा नीतियों के बारे में पूरे जानकारी प्राप्त करते है |
महत्वपूर्ण बातें -
1. बाकी विषय चाहे वो अंग्रेजी ही क्यों न हो, एक सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाएगा |
2. अब सिर्फ 12वींं में बोर्ड की परीक्षा देनी होगी. जबकि इससे पहले 10वी बोर्ड की परीक्षा देना अनिवार्य होता था, जो अब नहीं होगा.
3. SSRA (State School Regulatory Authority) बनेगी जिसके चीफ शिक्षा विभाग से जुड़े होंगे।
4. 9वींं से 12वींं क्लास तक सेमेस्टर में परीक्षा होगी. स्कूली शिक्षा को 5+3+3+4 फॉर्मूले के तहत पढ़ाया जाएगा
5. 4 ईयर इंटेग्रेटेड बीएड, 2 ईयर बीएड or 1 ईयर B Ed course चलेंगें।
6. वहीं कॉलेज की डिग्री 3 और 4 साल की होगी. यानि कि ग्रेजुएशन के पहले साल पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल पर डिप्लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी.
7. मानव संसाधन विकास मंत्रालय को अब शिक्षा मंत्रालय कहा जायेगा।
8. अब उच्च शिक्षा के लिए एक ही नियामक संस्था होगी, त्रिभाषा फ़ार्मूला लागू रहेगा।
Note - चैनल का लिंक आपको नीचे मिल जायेगा | " दोस्तों चैनल subscribe करना न भूले" |
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤