Breaking Updates

UPTET & CTET 2019 - रक्त तथा अस्थि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न |


1. सर्वदाता रक्त समूह है : → O
2. सर्वग्राही रक्त समूह है : → AB
3. आर० एच० फैक्टर सबंधित है : → रक्त से
4. RH फैक्टर के खोजकर्ता : → लैंड स्टीनर एवं विनर
5. रक्त को शुद्ध करता है : → वॄक्क (kidney)

5. वॄक्क का भार होता है : → 150 ग्राम
6. रक्त एक विलयन है : → क्षारीय
7. रक्त का pH मान होता है : → 7.4
8. ह्र्दय की धडकन का नियंत्रक है : → पेसमेकर
9. शरीर से ह्रदय की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → शिरा
10. ह्रदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्तवाहिनी कहलाती है : → धमनी

11. जराविक-7 है : → कृत्रिम ह्रदय



12. शरीर में आक्सीजन का परिवहन : → रक्त द्वारा
13. सबसे छोटी अस्थि : → स्टेपिज़ (मध्य कर्ण में)
14. सबसे बड़ी अस्थि : → फिमर (जंघा में)
15. सबसे लम्बी पेशी : → सर्टोरियास
16. सबसे बड़ी ग्रंथि : → यकृत
17. सर्वाधिक पुनरुदभवन की क्षमता : → यकृत में

18. सबसे कम पुनरुदभवन की क्षमता : → मस्तिष्क में
19. शरीर का सबसे कठोर भाग : → दांत का इनेमल
20. सबसे बड़ी लार ग्रंथि : → पैरोटिड ग्रंथि
21. सबसे छोटी WBC : → लिम्फोसाइट
22. सबसे बड़ी WBC : → मोनोसाइट

23. सबसे बड़ी शिरा : → एन्फिरियर
24. RBCs का जीवन काल : → 120 दिन
25. रुधिर का थक्का बनाने का समय : → 2-5 दिन 

No comments

Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤