Breaking Updates

BTC 4th Semester 2019 - भाषा के पठन/लेखन एवं गणितीय क्षमता का विकास || बहुविकल्पीय प्रश्न || (Part -1)

बहुविकल्पीय प्रश्न

अध्याय - 1
भाषायी कौशल
1) वर्ग कितने प्रकार के होते हैं ?
a) 2
b) 4
c) 5
d) 3

2) हिंदी भाषा में स्वरों की संख्या है ?
a) 11
b) 22
c) 26
d) 27

3) त वर्ग का उच्चारण स्थान हैं
a) स्पर्श
b) कंठ
c) होष्ठ
d) दन्त

4) क्ष, त्र, ज्ञ.................व्यंजन है-
a) लुन्ठित
b) ऊष्म
c) संयुक्त
d) उत्क्षिप्त

5) वाक्य के अंग है-
a) उद्देश्य
b) विधेय
c) a एवं b दोनों
d) इनमें से कोई नहीं

6) व्युत्पत्ति/रचना के आधार पर रूपग्राम के प्रकार है-
a) यौगिक
b) रूढ़
c) योग रूढ़
d) ये सभी

7) साहित्यिक दृष्टि से वाक्य के प्रकार होते हैं-
a) तीन
b) चार
c) पांच
d) दो

8) जिन शब्दों से काम का होना या करना प्रकट होता है, उन्हें कहते हैं-
a) संज्ञा
b) सर्वनाम
c) क्रिया
d) विशेषण

9) ओष्ठाकृति के आधार पर स्वरों के प्रकार है-
a) दो
b) पांच
c) चार
d) कोई नहीं



(10) मुखाकृति के आधार पर स्वरों का वर्गीकरण है-
a) अग्र स्वर
b) पश्च स्वर
c) संवृत्त स्वर
d) ये सभी

11) लिपि का अर्थ है-
a) लिखावट
b) पठन
c) क्रिया
d) वाचन

12) लेखन के उद्देश्य हैं-(2017 ;BTC)
a) पाठ्य विषय के अनुकूल उचित भाषा-शैली का प्रयोग
b) शारीरिक क्षमताओं तथा मानसिक क्रियाओं का विकास
c) छात्रों में सुन्दर लेख लिखने एवं अपने भाव को तार्किक रूप में लिखने में रुचि उत्पन्न करना
d) उपर्युक्त सभी

13) "वास्तव में लिखित सामग्री को पढ़ते हुए अर्थ प्रकट करने की प्रक्रिया को पठन या वाचन कहते है। यह कथन है- (2017;BTC)
a) डॉ. रघुनाथ सफायाb) श्रीरमन बिहारी लाल
c) डॉ. उमा मंगल
d) लूइस

14) 'यौगिक शब्द' का उदाहरण है- (2017 BTC)
a) पत्ता
b) नीलकंठ
c) दूध वाला
d) वीणापाणि

15) बनावट के आधार पर वाक्य के भेद हैं- (2017 BTC)
a) चार
b) तीन
c) पाँच
d) दो

16) भाषिक अज्ञानता सम्बन्धी समस्या है-
a) लिपि सम्बन्धी अज्ञानता
b) व्याकरण का अपर्याप्त ज्ञान
c) सही विराम चिहों के प्रयोग का अभाव
d) उपर्युक्त सभी

17) स्वर और व्यंजन वर्गों के मेल को कहते हैं-
a) दीर्घ
b) वर्ण
c) शब्द
d) वाक्य

18) पठन कितने प्रकार का होता है?
a) 3
b) 5
c) 2
d) 4

19) क्रियात्मक वाच्य के कितने भेद होते हैं?
a) 3
b) 2
c) 4
d) 7


20) पठन भाषा शिक्षण का रूप हैं-
a) मौलिक
b) व्यावहारिक
c) शैक्षिक
d) सामाजिक


21) लिखित अभिव्यक्ति का महत्वपूर्ण बिन्दु है-
a) सुन्दरता
b) वचनीयता
c) क्रमबद्धता
d) लेखनीयता


22) पठन की प्रक्रिया में उचित आरोह-अवरोह का समावेश न होने का प्रमुख कारण है-(2018 BTC)
a) शीघ्रता से पठन
b) भाव को समझकर न पढ़ना।
c) अधिक तेज आवाज में पढ़ना
d) उपर्युक्त सभी


23) लिखित भाषा के ध्वन्यात्मक पठन को कहते हैं- (2018 BTC)
a) सस्वर पठन
b) मौन पठन
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं


24) वाक्य में निम्नलिखित गुण होते हैं- (2018 BTC)
a) सार्थकता
b) क्रमबद्धता
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं


25) जिन स्वरों का उच्चारण करते समय मुख पूरी तरहखुला रहता है, कहलाते हैं- (2018 BTC)
a) संवृत्त स्वर
b) विवृत्त स्वर
c) अर्द्धसंवृत्त स्वर
d) इनमें से कोई नहीं


26) शब्द की विशेषताएँ हैं- (2018 BTC)
a) शब्दों के मेल से वाक्य बनता है।
b) वाक्यों में प्रयोग किए गए शब्द पद कहलाते हैं।
c) शब्दों के बिना भाषा का कोई अस्तित्व नहीं है।
d) उपर्युक्त सभी।


अध्याय - 2
ध्वनि का अध्ययन 

1 - वर्ण कितने प्रकार के होते हैं ?
a)
b)
c)
d)


2 - हिंदी भाषा में मूल व्यंजनों की संख्या हैं?
a)
b)
c)
d)


3- त वर्ग का उच्चारण स्थान हैं ?
a)
b)
c)
d)



4 - ड़ , ढ़ व्यंजन हैं ?
a) लुन्ठित
b) उष्म
c) उप्क्षित
d) संयुक्त


5- श्र अक्षर कैसे बना हैं ?
a)
b)
c)
d)


6) आँचल में है दूध और आँखों में है पानी। यह कथन है-
2) मैथिलीशरण गुप्त
b) जयशंकर प्रसाद
c) सुमित्रानन्दन पन्त
d) कोई नहीं

7) हृस्व स्वरों की संख्या होती है-(2017 BTC)
a) तीन
b) चार
c) छः
d) पाँच


8) संयुक्त व्यंजन वाला वर्ण है- (2017BTC)
a) र
b) भ
c) ज्ञ
d) च


9) बनावट के आधार पर वाक्य के भेद हैं (2017 BTC)
a) चार
b) तीन
c) पाँच
d) दो


10) हिन्दी में स्वर होते हैं- (2016 BTC)
a) 10
b) 11
c) 9
d) 14


11) मनुष्य के उच्चारणोपयोगी अवयव हैं (2016 BTC)
a) काकल
b) कंठ
c) दंत
d) उपर्युक्त सभी


12) ध्वनि-विज्ञान में अध्ययन किया जाता है- (2016 BTC)
a) मानव के मुख से निकली श्वास का
b) मानव के मुख से निकली ध्वनि का
c) मानव के मुख से निकली चीख का
d) इनमें से कोई नहीं


13) ओष्ठाकृति के आधार पर स्वर होते हैं- (2016 BTC)
a) वृत्ताकार स्वर
b) अवृत्ताकार स्वर
e) (अ) और (ब)
d) इनमें से कोई नहीं


14) व्यंजनों को उच्चारण की दृष्टि से बाँटा गया है-(2016 BTC)
a) 2 भागों में
b) 3 भागों में
c) 4 भागों में
d) 5 भागों में

15) ध्वनियों के उच्चारण में होने वाले यत्न को 'प्रयत्नकहा जाता है, यह होते हैं-(2016 BTC)
a) स्वर तन्त्री में कम्पन से
b) श्वास की मात्रा से
c) जिहवा तथा अन्य अवयवों द्वारा
d) उपर्युक्त सभी


16) निम्नलिखित में दन्त्य व्यंजन है-(2016 BTC)
a) न
b) 'क'
c) 'च'
d) ड


17) 'ढ' वर्ण किस वर्ग में आता है-(2016 BTC)
a) 'क' वर्ग
b) 'ट' वर्ग
c) 'च' वर्ग
d) इनमें से कोई नहीं


18) जिन अक्षरों का उच्चारण करते समय जीभ तालु को छूती है, उसे कहते हैं? (Batch-13) 2017 BTC]
a) दंतव्य
b) मूर्धन्य
c) तालव्य
d) जिहमूलीय


19) देवनागरी में कितना मूल ध्वनि चिह्न होता है- (Batch-13) 2017 BTC)
a) 39
b) 47
c) 41
d) 45


20) भाषा की कितनी इकाइयाँ है?
a) तीन
b) चार
c) दो
d) एक


21) वर्णों के समूह को कहते हैं।
a) वर्णमाला
b) शब्द
c) वाक्य
d) इनमें से कोई नहीं।


22) वर्णों के सार्थक समूह को कहते हैं।
a) वर्ण
b) शब्द
c) वाक्य
d) इनमें से कोई नहीं।


23) 'पाठशाला' शब्द है-
a) योगरूढ़
b) यौगिक
c) रूढ़
d) इनमें से कोई नहीं।


24) रचना के अनुसार वाक्य के प्रकार होते हैं-
a) तीन
b) दो
c) चार
d) एक


25) वाक्य के भाग हैं-
a) उद्देश्य
b) विधेय
c) (a) एवं (b) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं।


26) ध्वनि का उच्चारण स्थान है-
a) कण्ठ
b) मूर्धा .
c) (a) एवं (b) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं।


27) 'ख' ध्वनि है-
a) महाप्राण
b) अल्पप्राण
c) (a) एवं (b) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं।


28) 'क' का उच्चारण स्थान है- (2018 BTC)
a) तालु
b) मूर्धा
c) कण्ठ
d) दन्त्य


29) अ, इ, उ, ऋ स्वर है-
a) दीर्घ स्वर
b) प्लुत स्वर
c) ह्रस्व स्वर
d) इनमें से कोई नहीं।


30) य, र, ल, व व्यंजन हैं-
a) स्पर्श व्यंजन
b) ऊष्म व्यंजन
c) अन्तःस्थ व्यंजन
d) इनमें से कोई नहीं।
अध्याय - 3
लिपि का शुद्ध रूप में पठन एवं लेखन
1 किसी लेख या रचना के अन्त में चिन्ह प्रयुक्त करते हैं
a) योग चिन्ह
b) समता चिन्ह
c) इतिश्री
d) उद्धरण


2) जिन शब्दों के अर्थ समान होते हैं उन्हें कहते हैं?
a) पर्यायवाची
b) श्रितुसमाभिन्नार्थक
c) तत्सम शब्द
d) विलोम शब्द


3) प्रश्नवाचक चिन्ह हैं ?
a) !
b) ;
c) ?
d) ()


4) यमुना का समानार्थी शब्द है ?
a) कालिन्दी
b) रविसुता
c) सुर्यतनया
d) उपरोक्त सभी


5) श्रुतलेख का अर्थ हैं
a) सुन्दर लेख
b) सुनकर लिखना
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमे से कोई नहीं


6) निम्न में चित्र लिपि है-
a) चीनी लिपि
b) तमिल लिपि
c) गुजराती लिपि
d) बंगाली लिपि


7) तुक के प्रकार होते हैं-
a) तुकान्त
b) अतुकान्त
a) कठोर
b) मुलायम


8) निम्न में अवतरण चिह्न है-
a) (" ")
b) (....)
c) ( :- )
d) ( , )


9) जब एक व्यंजन अपने समान अन्य व्यंजन से मिलता है.
a) संयुक्त व्यंजन
b) द्वित्व व्यंजन
c) a एवं b दोनों 
d) कोई नहीं

10) लेखन का अभ्यास करना चाहिए-
a) अनुलेख
b) श्रुतलेख
c) सुलेख
d) ये सभी


11) 'कृत्रिम' शब्द का विलोम है-(2017 BTC)
a) स्वाभाविक
b) प्राकृतिक
c) ईश्वरीय
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


12) 'मोर' शब्द का समानार्थी है-(2017 BTC)
a) चित्रांग
b) शिखी
c) माधुरी
d) विविधा


13) आश्चर्य, हर्ष, शोक, उत्साह इत्यादि व्यक्त करने में प्रयोग होता है-(2016 BTC)
a) अल्प विराम का
b) अर्द्ध विराम का
c) पूर्ण विराम का
d) विस्मयादि बोधक का


14) भाषा शिक्षण के पक्ष हैं-(2016 BTC)
a) पठन
b) लेखन
c) व्याकरण
d) उपर्युक्त सभी


15) अर्द्धविराम का प्रयोग सामान्यतः कितनी स्थितियों में किया | [(Batch-2017;BTC](2018 BTC)
a) 2
b) 3
c) 5
d) 4


16) हर्ष, घृणा, आश्चर्य आदि भावों को व्यक्त करने के लिए किस चिह का प्रयोग करते हैं- (Batch-13) 2017 BTC]
a) विस्मयादिबोधक
b) तिमिर बोधक
c) अयादि बोधक
d) व्याप्ति बोधक


17 जो शब्द भिन्न-भिन्न भाषाओं के संयोग से बनते हैं उन्हें कहते हैं- [(Batch-13) 2017 ;BTC]
a) एनकर शब्द
b) आश्रित शब्द
c) संकर शब्द
d) तथित शब्द


18) स्वरों की सहायता के बिना जिन वर्णों का उच्चारण नहीं हो पाता वे कहलाते हैं-
a) स्वर
b) संयुक्ताक्षर
c) उज्वल
d) मात्राएं


19) क् + ष के योग के निर्मित व्यंजन हैं 

a) क
b) क्ष
c) ख
d) श


20) ङ्, ञ़्, ण्, न्, म् वर्ण हैं
a)
b)
c)
d)


21) अनुस्वार को किस लिपि चिन्ह से व्यक्त करते हैं-
a) (ँ)
b) (ं)
c) ( : )
d) इनमें से कोई नहीं

22) कोमल का विलोम शब्द होगा-
a) कठोर
b) मुलायम
c) स्पर्श में बुरा
d) इनमें से कोई नहीं


23) गणेश का समानार्थी शब्द है-
a) लम्बोदर
b) शम्बर
c) कुंभ
d) कलानिधि


24) अगम का अर्थ है -
a) शास्त्र
b) दुर्लभ
c) उत्पत्ति
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।


25) 'मेरी भव बाधा हरौ, राधा नागरि सोइ।' प्रस्तुत पंक्ति के रचनाकार कौन हैं?
a) कबीर
b) तुलसी
c) निराला
d) बिहारी


26) देवनागरी लिपि का विकास किस लिपि से हुआ है?
a) खरोष्ठी
b) ब्राहमी
c) फारसी
d) इनमें से कोई नहीं]


27) लिपि का सही ज्ञान एवं अभ्यास का उत्य किस स्तर का है
a) प्रारम्भिक स्तर
b) पूर्व माध्यमिक स्तर
c) उच्चतर माध्यमिक स्तर
d) उच्च स्तर


28) निम्नलिखित में से कौन सा अशुद्ध उच्चारण का कारण नहीं है?
a) ध्वनि लोप
b) सुलेख विहीनता
c) ध्वनि विकृति
d) ध्वनि विपर्यय


29) 'इच्छा' शब्द का पर्यायवाची है-
a) आशा
b) स्पृहा
c) अभिलाषा
d) उपर्युक्त सभी


30) कोष्ठक चिह है-(2018 ;BTC)
a) ()
b) {}
c) [ ]
d) उपर्युक्त सभी


31) किसी स्थान का विस्तार देने वाले विवरण को प्रारम्भ करने के लिए किस विवरण चिह्न का प्रयोग होता है?(2018 BTC)
a)  :-
b) {} 
c) ।
d) ?


32) शुद्ध शब्द है-(2018 ;BTC)
a) उज्जवल
b) उजवल
c) उज्ज्व
d) उज्ज्वल

अध्याय - 4
प्रारम्भिक संख्यात्मकता
1) वह संख्या जो दो से विभाजित होती उसे कहते हैं-
a) समसंख्या
b) प्राकृत संख्या
c) विषम संख्या
d) भाज्य संख्या


2) 2, 3, 5,7 संख्याएँ हैं-
a) प्राकृत संख्या
b) अभाज्य संख्या
c) परिमेय संख्या
d) अपरिमेय संख्या


3) आरोही क्रम है-
a) 8.6,4,2
b) 19,17,15,13
c) 7,9,11,13
d) इनमें से कोई नहीं।


4) "कितनी वस्तुएँ हैं' का जिससे बोध होता है उसेकहते हैं-
a) संख्या
b) संख्यांक
c) उपरोक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं।


5) 1 से 9 तक की संख्याओं का ज्ञान छोटे छात्रों को किन माध्यमों से कराया जाना चाहिए-
a) खेल द्वारा
b) कविता द्वारा
c) मूर्त वस्तुओं द्वारा
d) उपरोक्त सभी


6) गणित के अवयव होते हैं-
a) मापन
b) प्राकृत संख्या
c) अभाज्य संख्या
d) कोई नहीं


7) वे संख्याएँ जो 2 से पूर्ण रूप से विभाजित नहीं होती हैं उन्हें कहते हैं-
a) विषम संख्या
b) भाज्य संख्या
c) पूर्णांक संख्या
d) अपरिमेय संख्या


8) एक परिमेय संख्या को किस रूप में व्यक्त किया जा सकता है-
a) q+0
b) P/q
c) p#0
d) कोई नहीं


9) संख्याओं को क्रमबद्ध करना सिखाया जा सकता है-
a) कविता द्वारा
b) चित्र द्वारा
c) अभ्यास कार्य द्वारा
d) ये सभी


10) सरल आकृतियों जैसे रेखा, त्रिकोण, आयत, गोला आदि को सम्मिलित किया जाता है-
a) बीजगणित
b) मापन
c) ज्यामिति
d) संख्या गुण


11) सबसे छोटी सम अभाज्य संख्या हैं-
a) 2
b) 3
c) 2
d) 5


12) 13 संख्या है-
a) सम
b) विषम
c) (अ) + (ब) दोनों
d) इनमें से कोई नहीं


13) अवरोही क्रम है-
a) 11, 9, 7, 5, 2
b) 2, 5, 7, 9.11
c) उपर्युक्त दोनों
d) इनमें से कोई नहीं


14) जब आँकड़ों को बढ़ते हुए क्रम में लिखा जाता है.तो उसे कहते हैं? (Batch-13) 2017
a) अनन्तर क्रम
b) आरोही क्रम
c) अवरोही क्रम
d) नियत क्रम


15) 17 संख्या है? [(Batch-13) 2017 BTC
a) अभाज्य
b) सम
c) भाज्य
d) उपरोक्त (b) व (c) दोनों


16) दा हुई संख्याओं का अवरोही क्रम होगा-{2018 BTC}
7864, 7854, 7864,78
a) 7864,7854, 7846, 78
b) 78, 7846, 7854, 7864
c) 7864,7846,7854, 78
d) 78, 7864, 7846, 7854


17) संख्या पाँच (5) को शून्य (0) से गुणा करने पर गुणनफल प्राप्त होता है-(2018 ; BTC)
a) शून्य (0)
b) एक (1)
c) पाँच (5)
d) दस (10)


18) शून्य को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल आता है-(2018 BTC)
a) दस (10)
b) दो (2)
c) एक (1)
d) शून्य (0)


19) पुस्तक प्रेस कारखाने में पिछले वर्ष 39779तथा वर्तमान वर्ष में 46759 पुस्तकें छपकर तैयार हुई कुल कितनी पुस्तकें छपी?
a) 6980
b) 86538
c) 39779
d) 1.175


20) एक सैकड़े में कितनी दहाइयाँ होती हैं?(2018 BTC)
a) 01
b) 10
c) 100
d) 1000


अध्याय - 5
गणितीय संक्रियाएँ
1) गणित की मूल संक्रियाएँ हैं
a) जोड़ - घटाना
b) गुना - भाग
c) a और b दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नही


2) घटाने के बाद जो संख्या प्राप्त होती वह बड़ी संख्या से होती है?
a) कम
b) ज्यादा
c) बराबर
d) इनमे से कोई नहीं


3) शून्य की खोज कहाँ हई थी?
a) जर्मन
b) बेबिलोनिया
c) भारत
d) ब्रिटेन


4) 768 में दहाई का अंक है-
a) 6
b) 8
c) 0
d) 7


5) किसी संख्या में अंक की स्थिति के आधार पर निर्धारित किए गए मान को क्या कहते हैं?
a) इकाई अंक
b) दहाई
c) सैकड़ा
d) स्थानीय मान


6) गुण्य को जिस राशि से गुणा किया जाता है, उस राशि को कहते हैं-
a) गुणक
b) गुणनफल
c) गुण्य
d) गुणा


7) जिसका भाग दिया जाए, उस राशि को कहते हैं-
a) भागफल
b) शेषफल
c) भाजक
d) भाज्य


8) 475 में 4 का स्थान है-
a) इकाई
b) दहाई
c) सैकड़ा
d) हजार


9) 22x34 का गुणनफल है-
a) 748
b) 874
c) 487
d) कोई नहीं


10) 990 में 9 का स्थानीय मान है-
a) 90
b) 900
c) a एवं b दोनों
d) कोई नहीं


11) गणित की मूल संक्रियाएँ है- (2017 BTC)
a) जोड़-घटाना
b) भाग-गुणा
c) जोड़-घटाना, गुणा-भाग
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


12) गणित की मूल संक्रियाएँ हैं (2017 BTC)
a) छ:
b) चार
c) पाँच
d) आठ


13) 847 में दहाई वाली संख्या है (2017 BTC)
a) 8
b) 4
c) 7
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


14) भाग की संक्रिया नहीं है- (2017 BTC)
a) भाज्य
b) गुणक
c) भागफल
d) भाजक


15) भाग की संक्रियाएँ होती हैं- (2016 BTC)
a) भाज्य
b) भाजक
c) भागफल
d) उपर्युक्त सभी


16) 99 में दहाई है- (2016 BTC)
a) 8
b) 9
c) 10
d) 11


17) गणित में सामान्यतः कितनी मूल संक्रियाओं का प्रयोग किया जाता है- [(Batch-13) 2017 BTC]
a) 6
b) 3
c) 5
d) 4


18) उधार लेकर गणित की कौन सी संक्रिया की जाती है? [(Batch-13) 2017 BTC]
a) गुणा
b) जोड़ना
c) घटाना
d) भाग


19) 357 में इकाई वाली संख्या है? [(Batch-13) 2017 BTC]
a) 2
b) 3
c) 5
d) 7


20) भाग किसका प्रतिलोम होता है? [(Batch-13) 2017 BTC]
a) जोड़
b) गुणा
c) मिश्रण
d) घटाना


21) भाग संक्रिया के कितने अवयव होते हैं? (Batch-13) 2017 BTC]
a) 6
b) 3
c) 5
d) 4

No comments

Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤