बीटीसी सत्र 2017 के सेकंड सेमेस्टर के सभी स्कॉलरशिप फॉर्म निरस्त | आखिर कारण क्या?? जानिए |
हेलो दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में जिसका नाम है ज्ञान और शिक्षा| दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर लाया हूं अगर आप बीटीसी कर रहे हैं और आप ने स्कॉलर फॉर्म को भरा है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |
दोस्तों यह खबर बीटीसी सत्र 2017 के सेकंड सेमेस्टर में जिन लोगों ने स्कॉलर फॉर्म भरा है उनके लिए यह खबर अच्छी नहीं है क्योंकि आपके स्कॉलर फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया है यह किसी 1 जिले में नहीं हुआ है बल्कि यह पूरे उत्तर प्रदेश में हुआ है जिस विद्यार्थी ने भी बीटीसी सेकंड सेमेस्टर में अपने स्कॉलर फॉर्म को रिनुअल कराया है या फ्रेश रजिस्ट्रेशन कर के भरा है उन सभी विद्यार्थियों के स्कॉलर फॉर्म को रिजल्ट कर दिया गया है|
जिसका कारण स्कॉलरशिप स्टेटस में इनरोलमेंट नंबर या रोल नंबर के वेरीफाई न होने कारण, स्कॉलर फॉर्म को रिजेक्ट करना बताया गया है परंतु यह कारण बिल्कुल भी सही नहीं है क्योंकि सभी के रजिस्ट्रेशन या रोल नंबर या इनरोलमेंट नंबर गलत नहीं हो सकते हैं | तो आखिर क्या कारण है जिसके कारण बीटीसी सेकंड सेमेस्टर में विद्यार्थियों द्वारा फर्स्ट सेमेस्टर के बाद सेकंड सेमेस्टर में पुनः भरे गए स्कॉलरशिप फॉर्म को क्यों रिजेक्ट किया गया दोस्तों तो आज मैं बताता हूं कि क्या कारण है जिसके कारण आपके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है |
कारण यह है की आप बीटीसी में केवल दो बार ही स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं प्रथम बार प्रथम सेमेस्टर में और द्वितीय बार तृतीय सेमेस्टर में क्योंकि आप 1 साल में एक बार ही स्कॉलरशिप फॉर्म को भर सकते हैं | बीटीसी में प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है इस प्रकार 1 साल में केवल प्रथम और द्वितीय दो ही सेमेस्टर हो सकते हैं तथा दूसरी साल में तृतीय और चतुर्थ जिस कारण आप बीटीसी में दूसरी बार स्कॉलरशिप भरने के लिए आपको सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम की मार्कशीट चाहिए होगी और आप बीटीसी के तृतीय सेमेस्टर में ही स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं |
दोस्तों यही थी आज की महत्वपूर्ण खबर अगर आप स्कॉलरशिप स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना होगा|
Check your scholarship status
Login fresh - Click here
Login Renewal - Click here
How To check Scholarship Full Video-Step By Step
Watch Full Video
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤