एक प्रशिक्षु एक प्रवेश योजना प्रत्येक डी एल एड और बीटीसी छात्राध्यापक/प्रशिक्षु हेतु ।
एक प्रशिक्षु एक प्रवेश योजना |
Ek Prashikshu Ek Pravesh Yojana in U.P.
हेलो दोस्तो,
आज हम आपको उत्तर प्रदेश की एक ऐसी योजना के बारे में बातएँगे । जिस योजना का नाम एक प्रशिक्षु एक प्रवेश योजना हैं। वैसे तो आपने इस योजना के बारे मे अखबारो मे पढा ही होगा। परंतु उन आर्टिक्ल मे कुछ बातों को स्पष्ट नही किया गया है कि कैसे आप सब लोग इस योजना के तहत बच्चो की स्कूल मे दाखिला दिला के लाभ ले सकते है और कैसे आप इस योजना के तहत किन एवं कैसे बच्चो का स्कूल मे दाखिला करवा सकते है। इस योजना को पूरे उत्तर प्रदेश में लागू कर दिया गया है। इसलिए आपको इस योजना से सम्बंधित सभी तथ्यो के बारे मे जानकारी होना अति आवशयक है ।
एक प्रशिक्षु एक प्रवेश योजना के अंतर्गत |
इस नवीनतम योजना , जिसे डायट के माध्यम से पूरे प्रदेश मे लागू कर दिया गया है। इस योजना के लाभ डी एल एड और बी टी सी प्रशिक्षु ले रहे हैं इस योजना के अन्तरगत उन्हे हर साल 6 से 14 साल के बच्चे को किसी भी अपने नजदीकी प्राथमिक स्कूल मे दाखिल करवाना होगा ।
आउट ऑफ स्कूल(out of school) का क्या मतलब हैं। :-
- आउट ऑफ स्कूल बच्चों से मतलब जो बच्चे किसी भी स्कूल मे नहीं जाते रहे है।
- जिन बच्चों क़ा पढ़ाई के लिए स्कूलो मे दाखिल नहीं हुआ है।
- या फिर ऐसे बच्चे जो पढ़ाई नहीं करना चाहते है।
- आपको ऐसे बच्चो को इस योजना " एक प्रशिक्षु एक प्रवेश " योजना के तहत दाखिला addmission करवाना होगा।
- इस योजना के अन्तरगत 1 से ही 8वी कक्षा तक के बच्चो को सरकारी स्कूलो मे मुफ्त मे शिक्षा दी जाती है।
छात्राध्यापक / प्रशिक्षु के लिये इस योजना का महत्व:-
बीते बर्ष इस योजना के तहत 2262 आउट ऑफ स्कूल बच्चो का दाखिला करवाया गया है।इस योजना मे बीटीसी के सेमेस्टर परीक्षा मे आंतरिक इस के 10 फीसदी अंक भी रखे गए है ।
आदेश कॉपी |
आदेश कॉपी 2 |
डी एल एड और बी टी सी प्रशिक्षु के लिएएक प्रशिक्षु एक प्रवेश का आवेदन पत्र:-
आवेदन फॉर्म |
इस आवेदन फॉर्म को डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें।
@ नीचे दिए हुऐ links पर @
No comments
Give your valuable comments. Your Comments is very important for us. ❤ Thank You..❤